scorecardresearch
 

UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड रिजल्‍ट की उल्‍टी गिनती शुरू, दो सप्‍ताह में मिलेगी मार्कशीट

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: छात्र अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे और अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in समेत अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट जैसे indiaresults.com पर जारी किया जाएगा.

Advertisement
X
UPMSP UP Board Result 2021:
UPMSP UP Board Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिजल्‍ट जुलाई के दूसरे सप्‍ताह तक जारी होने हैं
  • रिजल्‍ट के साथ मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की जाएगी

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्‍द ही 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. राज्‍य शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी दी है कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जुलाई के दूसरे सप्‍ताह तक जारी किए जाएंगे. यह भी जानकारी दी गई है कि 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट एक साथ जारी किए जा सकते हैं.

Advertisement

शिक्षाविभाग ने रिजल्‍ट जारी होने की डेट की घोषणा नहीं की है मगर रिजल्‍ट अगले 2 सप्‍ताह में जारी किए जाने हैं. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे और अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in समेत अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट जैसे indiaresults.com पर जारी किया जाएगा.

बोर्ड ने बगैर परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने के लिए फॉर्मूला तैयार किया है. यूपी बोर्ड ने CBSE से अलग अपनी मार्किंग स्‍कीम तैयार करने के लिए समिति का गठन किया था जिसकी रिपोर्ट के आधार पर मार्कशीट तैयार की जाएंगी. इस वर्ष रिजल्‍ट के साथ मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की जाएगी. यूपी बोर्ड लगभग 30 लाख स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट जारी करेगा. कोई भी अपडेट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement