UPMSP UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के बोर्ड रिजल्ट जल्द जारी होने वाले हैं. इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड लगभग 56 लाख स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं जो इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद है. बता दें कि रिजल्ट जारी करने की डेट की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है मगर यह संभव है कि रिजल्ट 15 जुलाई से पहले जारी कर दिया जाएगा.
शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा यह घोषणा कर चुके हैं कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह तक जारी किए जाएंगे मगर रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में रिजल्ट इस सप्ताह या अगले सप्ताह तक जारी होने की बात कही गई है, मगर रिजल्ट की सभी डेट अभी केवल संभावित हैं. बोर्ड की तरफ से जल्द ही कोई आधिकारिक घोषण की जा सकती है.
रिजल्ट तैयार करने के जुड़ी अपनी सारी तैयारियां पूरी करने के बाद बोर्ड रिजल्ट की डेट पर फैसला कर सकता है. जैसा कि शिक्षामंत्री ने कहा था, 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी होने हैं, ऐसे में हेवी ट्रैफिक के चलते ऑफिशियल वेबसाइट के अनरिस्पांसिव होने का खतरा है. बोर्ड ऐसी समस्या से बचने के लिए कई रिजल्ट होस्टिंग प्लेटफॉर्म पर रिजल्ट जारी करेगा.