scorecardresearch
 

UP Board Exam 2021: 10वीं के छात्रों को बगैर एग्‍जाम प्रमोट करने की तैयारी में बोर्ड, स्‍कूलों को निर्देश जारी

UPMSP UP Board 10th Exam 2021: प्रदेश के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी छात्रों को प्रमोट करने का फैसला जल्‍द सुना सकते हैं. इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 29.94 लाख उम्‍मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया है. ऐसा अनुमान है कि एग्‍जाम रद्द किए जाने पर सभी स्‍टूडेंट्स प्रमोट किए जाएंगे और किसी को भी फेल नहीं किया जाएगा.

Advertisement
X
UP Board 10th Exam 2021:
UP Board 10th Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9वीं के रिजल्‍ट के आधार पर प्रमोट हो सकते हैं छात्र
  • 24 मई के बाद हो सकती है आधिकारिक घोषणा

UPMSP UP Board 10th Exam 2021: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड 10वीं के बोर्ड एग्‍जाम रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने की तैयारी में है. बोर्ड ने प्रदेश के सभी संबद्ध स्‍कूलों से छात्रों के 9वीं के फाइनल एग्‍जाम के नंबर मांगे हैं. बोर्ड ने सभी स्‍कूलों को 24 मई तक ऑनलाइन पोर्टल पर छात्रों के प्रैक्टिकल और थ्‍योरी पेपर में प्राप्‍त नंबर अपलोड करने का निर्देश दिया है. छात्रों के 9वीं के स्‍कोर के आधार पर प्रमोट किया जा सकता है. 

Advertisement

उत्‍तर प्रदेश के शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी छात्रों को प्रमोट करने का फैसला जल्‍द सुना सकते हैं. इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 29.94 लाख उम्‍मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया है. ऐसा अनुमान है कि एग्‍जाम रद्द किए जाने पर सभी स्‍टूडेंट्स प्रमोट किए जाएंगे और किसी को भी फेल नहीं किया जाएगा.

बोर्ड सचिव दिव्‍यकांत शुक्‍ल ने सभी स्‍कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्‍कूल के छात्रों के 9वीं के फाइनल एग्‍जाम के स्‍कोर 24 मई तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दें. जारी नोटिस में उन्‍होंने कहा, "इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए." ऐसा संभव है कि 24 मई के बाद बोर्ड एग्‍जाम रद्द करने की आधिकारिक घोषणा कर दे.

इससे पहले, यूपी बोर्ड परीक्षाओं की एक अनाधिकृत डेटशीट सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगी थी. इसके अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 05 जून से शुरू हो रही थीं. इसपर बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने स्पष्ट किया कि शेयर की जा रही डेटशीट फर्जी थी और बोर्ड द्वारा अभी तक कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा, "यह सूचित किया जाता है कि वर्ष 2021 की हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की एग्‍जाम डेटशीट सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें कहा गया है कि परीक्षाएं 05 जून 2021 से 25 जून तक आयोजित की जाएंगी. यह डेटशीट बिल्कुल फर्जी है. इस फर्जी खबर को फैलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी."

20 मई से स्‍कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है मगर अभी ऑफलाइन क्‍लास आयोजित करने की अनुमति नहीं है. 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में भी अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. छात्रों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
Advertisement