UPMSP UP Board 12th Exam 2021 Update: शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने आज 03 जून को उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बोर्ड ने 12वीं के लगभग 26 लाख स्टूडेंट्स को पास करने का फैसला किया है जिसके लिए मार्किंग स्कीम भी बता दी गई है. छात्र महामारी की स्थिति सुधरने के बाद एग्जाम देने के लिए आवेदन कर सकेंगे मगर तब तक के लिए उन्हें प्रमोटेड माना जाएगा और वे हायर स्टडीज़ के लिए एडमिशन पाने के पात्र होंगे.
क्या है मार्किंग स्कीम
12वीं के छात्रों को भी अपनी पिछले एग्जाम्स के स्कोर के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. छात्रों को प्री-बोर्ड परीक्षा और 11वीं के फाइनल एग्जाम के मार्क्स के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. अगर प्री-बोर्ड एग्जाम नहीं दिए हैं तो 11वीं और 10वीं के एग्जाम के आधार पर छात्र प्रमोट होंगे. बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि जो छात्र बाद में परीक्षा देना चाहेंगे, उनके लिए ऐसी सुविधा होगी मगर फिलहाल वह आगे प्रमोट कर दिए जाएंगे.
कैसे बढ़वा सकेंगे नंबर
अगर छात्र अपने नंबर बढ़ाना चाहते हैं तो उनके पास विकल्प होगा कि स्थिति सुधरने पर एक, दो या सभी विषयों में परीक्षा दे सकते हैं. ये विशेष छूट 10वीं और 12वीं दोनो के छात्रों के लिए होगी. परीक्षा देने के लिए छात्रों को अपने स्कूल को इसकी अर्जी देनी होगी और परिस्थितियों के सामान्य होने पर उन छात्रों के लिए एग्जाम कराया जाएगा जो इसके लिए आवेदन करेंगे. परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर बाद में नई मार्कशीट जारी कर दी जाएगी.
बता दें कि CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं स्थगित किए जाने के बाद से कई स्टेट बोर्ड भी अपने 12वीं के एग्जाम रद्द कर चुके हैं. ICSE बोर्ड, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड और हरियाणा बोर्ड ने अपने 12वीं के एग्जाम रद्द कर दिए हैं. महाराष्ट्र बोर्ड भी एग्जाम रद्द करने की आधिकारिक घोषणा 2 दिन में करने वाला है.