scorecardresearch
 

UP Board Exam Date Sheet 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की डेटशीट जल्‍द, देखें एग्‍जाम पैटर्न और सिलेबस

UP Board Class 12 Date Sheet 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी होते ही छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर सब्‍जेक्‍ट वाइस डेटशीट अपने पास डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड जल्द ही एग्‍जाम डेट की घोषणा कर सकता है.

Advertisement
X
UP Board Exam Date Sheet 2022:
UP Board Exam Date Sheet 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से आयोजित की जा सकती हैं
  • इसी सप्‍ताह जारी हो सकती है एग्‍जाम डेटशीट

UP Board Class 12 Date Sheet 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिखा परिषद (UPMSP) ने अभी तक यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की है. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी होते ही छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर सब्‍जेक्‍ट वाइस डेटशीट अपने पास डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से आयोजित की जा सकती हैं. बोर्ड जल्द ही एग्‍जाम डेट की आधिकारिक घोषणा कर सकता है.

Advertisement

UPMSP ने कोर्स से हटाए गए अध्यायों, विषयों की क्‍लास वाइस लिस्‍ट प्रकाशित की है. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2022 यूपी बोर्ड परीक्षाएं इस घटे हुए कोर्स पर आधारित होंगी. उत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP) कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 15 दिसंबर को समाप्त हुई है. UPMSP के अनुसार, इस साल कक्षा 10 के कुल 27.83 लाख (27,83,742) और कक्षा 12 के 23.91 लाख (23,91,841) छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है. 

बता दें कि बोर्ड ने सभी स्‍कूलों को अनिवार्य रूप से प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने का निर्देश दिया है. बोर्ड का कहना है कि एग्‍जाम से पहले छात्रों को परीक्षाओं के पैटर्न की जानकारी होना जरूरी है. बोर्ड एग्‍जाम के एडमिट कार्ड भी जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिलीज़ किए जाएंगे. छात्रों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. एग्‍जाम पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी उम्‍मीदवार upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement