UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है. UPMSP ने वर्ष 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षा के फॉर्म भरने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पहले एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 अगस्त तय की गई थी जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर आरपी मिश्र ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख को आगे बढ़ाकर 25 अगस्त तक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि संभव है कि आने वाले समय में इस तारीख को और आगे बढ़ा दिया जाए. जो छात्र छात्राएं आवेदन करने से रह गए हैं, वे 25 अगस्त तक अपने परीक्षा फॉर्म भर दें.
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि, हालांकि अब जो छात्र परीक्षा फॉर्म भरेंगे उनको आवेदन के दौरान लेट फीस के तौर पर 100 रुपए देना होगा. उम्मीदवारों को 10 अगस्त तक फॉर्म भरने पर कोई लेट फीस नहीं देनी थी. ध्यान रहे कि एग्जाम रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है जो सभी उम्मीदवारों को भरनी है. लेट फीस के साथ यह 600 रुपये हो जाएगी.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 30 अगस्त तक फॉर्म भरने वाले सभी छात्र-छात्राओं की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. इसके बाद राज्य के विद्यालयों के प्रधानाचार्य वेबसाइट पर अपलोड किए गए विवरणों को वेरीफाई करेंगे और जांच की प्रक्रिया एक हफ्ते में पूरी करेंगे. यदि आवेदन पत्रों की जांच में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे प्रधानाचार्य 18 सितंबर तक ठीक कर सकते हैं. इस दौरान किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं होगा.
प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली DIOS कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को छात्र-छात्राओं से संबंधित नामावली विवरण, कोषपत्र की डिटेल कॉपी को भेजेगा ताकि परीक्षा के समय छात्र छात्राओं को परेशानी न उठानी पड़े और वह बिना गड़बड़ी के परीक्षा दे सकें.