उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने यूपी पीसीएस का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. कुल 476 उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है. 487 पदों पर भर्ती के लिए 1 से 8 अप्रैल के बीच इंटरव्यू लिए गए थे. इंटरव्यू के लिए 845 उम्मीदवारों को बुलाया गया था, जिनमें से 43 गैर हाजिर रहे थे. बाल विकास परियोजना अधिकारी के 11 पदों पर योग्य अभ्यर्थी ना मिलने से जगह खाली रह गई.
ये रिजल्ट यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देखा जा सकता है. इस परीक्षा में मेरिट में रहने वाली दिल्ली की संचिता ने पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे स्थान पर हरियाणा के मोहित रावत रहे.
टॉप-10 में 5 लड़कियां
1. संचिता, दिल्ली
2. शिवाक्षी दीक्षित, उत्तर प्रदेश
3. मोहित रावत, हरियाणा
4. शिशिर कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश
5. उदित पनवर, उत्तर प्रदेश
6. ललित कुमार मिश्रा, उत्तर प्रदेश
7. प्रतीक्षा सिंह, उत्तर प्रदेश
8. महिमा, उत्तर प्रदेश
9. सुधांशु नायक, उत्तर प्रदेश
10. नेहा मिश्रा, उत्तर प्रदेश
4,589 उम्मीदवार हुए थे मेंस परीक्षा में शामिल
पीसीएस (मेन्स) -2020 का आयोजन 21 जनवरी से 25 जनवरी, 2021 के बीच लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में स्थापित केंद्रों पर किया गया था. मेंस परीक्षा में 4589 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 845 उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में पहुंचे थे. इनका इंटरव्यू 1 से 8 अप्रैल के बीच हुआ, जिसमें 476 का सिलेक्शन हुआ है.
PCS-2020 में इतने पद शामिल
PCS-2020 में शामिल पदों में डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी पुलिस अधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर), जिला कमांडेंट होमगार्ड, ट्रेजरी अधिकारी / लेखा अधिकारी (ट्रेजरी), कैनरी इंस्पेक्टर और सहायक शामिल हैं चीनी आयुक्त, अधीक्षक जेल, प्रबंधक क्रेडिट (लघु उद्योग), प्रबंधक विपणन और आर्थिक सर्वेक्षण (लघु उद्योग), कार्यकारी अधिकारी ग्रेड- I / सहायक नगर आयुक्तालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी /सहयोगी DIOS और अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद जैसे सहायक निदेशक उद्योग (मार्केटिंग) और सहायक श्रम आयुक्त और सहायक श्रम आयुक्त के पद हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें