scorecardresearch
 

Success Story: बस कंडक्टर का बेटा बना SDM, बताया- बिना कोचिंग कैसे किया टॉप

UPPCS 2023 Result: उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडे ने यूपी पीसीएस 2023 के परिणामों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. टॉपर प्रेम शंकर पांडे मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता एक बस कंडक्टर थे. सबसे कम उम्र में पहली नौकरी मात्र 12वीं में पास होने के बाद ही हासिल कर ली थी.

Advertisement
X
UPPCS Second Topper
UPPCS Second Topper

UPPSC Result 2023 Success Story: यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 में प्रयागराज के रहने वाले प्रेम शंकर पांडे ने दूसरी रैंक हासिल की है. टॉपर की सफलता के पीछे उनके पिता का सपोर्ट है. टॉपर के पिता उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में बस कंडक्टर के पद से रिटायर हैं और पूरे परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभाते थे. आज उनकी मेहनत और मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि चार बेटों में से तीसरे नंबर के बेटे प्रेम शंकर पांडे ने यूपीसीएस 2023 की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है.

Advertisement

एयरफोर्स में 20 साल नौकरी कर चुके हैं प्रेम शंकर

टॉपर प्रेम शंकर पांडे मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. शंकर पांडे बेहद साधारण और मिलनसार और अपने लक्ष्य पर ध्यान देने वाले शख्स हैं. सबसे कम उम्र में पहली नौकरी मात्र 12वीं में पास होने के बाद ही हासिल कर ली थी. कम उम्र में एयरफोर्स की नौकरी के दौरान उन्होंने अपना ग्रेजुएशन और एमए कंप्लीट किया था. एयरफोर्स में 20 साल नौकरी करने के बाद साल 2021 में रिटायर हुए उसके बाद समीक्षा अधिकारी और आप सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2021 में सफलता हासिल की. जिसमें सचिवालय लखनऊ में तैनाती मिली. इन सब के दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी को नहीं छोड़ा और साल 2022 में पीसीएस 2022 के इंटरव्यू में शामिल भी हुए लेकिन सफलता नहीं हासिल हो सकी.

बिना कोचिंग ऐसे पाई दूसरी रैंक

Advertisement

असफलता मिलने के बाद भी उन्होंने प्रयास नहीं छोड़ा. इन्होंने यूपीपीसीएस 2023 का इंटरव्यू दिया और सफलता हासिल किया है यही नहीं परीक्षार्थियों में दूसरी रैंक पाई है. प्रेम शंकर पांडे कहते हैं कि इस बार उन्होंने परीक्षा में किसी प्रकार की कोई कोचिंग नहीं की थी, सिर्फ इन्होंने सोशल मीडिया पर उपलब्ध चीजों से सफलता प्राप्त की है. प्रेम शंकर पांडे मौजूदा समय में लखनऊ में हैं. जहां पर अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ रहते हैं, लेकिन प्रेम शंकर पांडे रहने वाले प्रतापगढ़ के हैं. मौजूदा समय में उनका पूरा परिवार प्रयागराज के बेली रोड के पास रहता है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement