उत्तर प्रदेश पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट बुधवार शाम को जारी हो गया है. पहले स्थान पर अतुल कुमार सिंह रहे. पीसीएस परीक्षा 2021 के परिणाम में पहला स्थान पाने वाले अतुल कुमार सिंह से आज सुल्तानपुर स्थित उनके ससुराल में आजतक ने खास मुलाकात की. अतुल सिंह की शादी सुल्तानपुर में हुई है और उनके दो बच्चे हैं.
रिटायर्ड बीडीओ ओमप्रकाश सिंह के बेटे अतुल कुमार सिंह प्रतापगढ़ जिले के गोसाईंपुर राजगढ़ के रहने वाले हैं. इस समय उनका परिवार प्रयागराज के सलोरी में रहता है. अतुल ने इंटर की परीक्षा जीआइसी प्रयागराज से पास की थी. इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई की. भारत सरकार ने उन्हें अमेरिका में रिसर्च के लिए भेजा था.
रिसर्च पूरी करने के बाद बेंगलुरु की अमेरिकन कंपनी में कुछ समय के लिए अतुल कुमार सिंह ने काम किया. फिर आईएएस की तैयारी करके परीक्षा दी, लेकिन दो अटेंप्ट में सेलेक्शन नहीं हुआ और आयु सीमा बढ़ गई. इसके बाद अतुल ने पीसीएस की तैयारी शुरू की और बीडीओ के पद पर सेलेक्शन हुआ.
दूसरी बार पीसीएस में उसका चयन वन सहायक अधिकारी पद पर हुआ. कर्नाटक में रहकर वन सहायक अधिकारी की ट्रेनिंग करते हुए फिर से पीसीएस की तैयारी की और इस बार उन्होंने टॉप किया. अतुल दो भाई-एक बहन में सबसे छोटे हैं. अतुल की शादी सुल्तानपुर में हुई है और इनके दो बच्चे हैं. उनका कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचने में काफी त्याग करना पड़ा.
गौरतलब है कि 19 अक्टूबर को यूपी पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रतापगढ़ में मान्धाता के राजगढ़ के अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है, जबकि उन्नाव की सौम्या मिश्रा ने दूसरा स्थान और अमनदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया है.