UPPSC Combined State Upper Subordinate Services Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार इस UPPSC प्री भर्ती 2025 परीक्षा देना चाहते हैं, वे 20 फरवरी 2025 से 24 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. UPPSC प्रारंभिक 2025 परीक्षा, एलिजिबिलिटी, सब्जेक्ट डिटेल, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, आयु सीमा, आवेदन कैसे करें और अन्य सभी जानकारी के लिए फॉर्म भरने से पहले एक बार नोटिफिकेशन पढ़ लें.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ : 20/02/2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24/03/2025
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 24/03/2025
फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि : 24/03/2025
सुधार की अंतिम तिथि : 02/04/2025
यूपीपीएससी प्री 2025 परीक्षा तिथि: 12/10/2025
प्रवेश पत्र उपलब्ध : परीक्षा से पहले
जानें कितना लगेगा आवेदन
सामान्य/ओबीसी : 125/-
एससी/एसटी: 65/-
पीएच उम्मीदवार: 25/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल एसबीआई मॉप्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई चालान मोड के माध्यम से कर सकते हैं.
UPPSC प्री 2025 अधिसूचना: आयु सीमा 01/07/2025 तक
न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
अधिकतम आयु : 40 वर्ष
यूपीपीएससी संयुक्त राज्य / उच्च अधीनस्थ परीक्षा 2025 अधिसूचना नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से 200 पोस्ट भरें जाएंगे. इस भर्ती के माध्यम से District Administrative Officer, Labour enforcement officer, food safety officer, Assistant Director/ District Audit Officer/ Senior Lecturer, Local Fund, Audit Department, sub-registrar, district health education and information officer, Assistant commissioner and assistant registrar, district audit officer/assistant director, assistant labour commissioner, assistant commissioner, industries( enforcement), Assistant research officer, Assistant prosecution officer (Transport) के पोस्ट पर भर्ती की जाएगी.
कैसे होगा सिलेक्शन
सिलेक्शन के लिए आपको सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) पास करना होगा. इसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains) और सबसे लास्ट में साक्षात्कार (Interview) प्रोसेस से गुजरना होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
यूपीपीएससी प्री परीक्षा 2025 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें
आवेदन पत्र भरने के लिए आपको UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 24 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.