scorecardresearch
 

UPPSC पीसीएस और RO/ARO मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, चार टेलीग्राम चैनलों पर FIR दर्ज

UPPSC PCS & RO/ARO Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों को भड़काने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के मामले में बड़ा एक्शन लिया है. कथित रूप से भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
X
UPPSC दफ्तर के बाद छात्रों के प्रदर्शन की पुरानी तस्वीर (फोटो: PTI)
UPPSC दफ्तर के बाद छात्रों के प्रदर्शन की पुरानी तस्वीर (फोटो: PTI)

UPPSC PCS & RO/ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस और समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा मामले में यूपी पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पांच दिन चले अभ्यर्थियों का प्रदर्शन खत्म होने के बाद चार टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यूपीपीएससी का एग्जाम नोटिस जारी होने के बाद से सैकड़ों अभ्यर्थी प्रयागराज में स्थित आयोग के दफ्तर के बाहर 'वन डे वन एग्जाम' और नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग कर रहे थे. सरकार और आयोग द्वारा छात्रों की मांग स्वीकार करने के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया.

Advertisement

इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों को भड़काने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए कथित रूप से भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

छात्रों को भड़काने के आरोप में FIR दर्ज
उन्होंने बताया कि जिन टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनमें पीसीएम अभ्यास, जनरल स्टडीज एडुशाला, मेक आईएएस और पीसीएस मंथन टेलीग्राम चैनल शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यूपीपीएससी पुलिस चौकी के प्रभारी कृष्ण मुरारी चौरसिया की शिकायत पर गुरुवार को सिविल लाइंस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (4) (धोखाधड़ी) और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

FIR में टेलीग्राम चैनल के स्क्रीनशॉट लगाए

Advertisement

एफआईआर के अनुसार, छात्रों को भड़काने के लिए विभिन्न टेलीग्राम चैनलों द्वारा भ्रामक सूचना अपलोड और प्रसारित की गई ताकि कानून व्यवस्था को बिगाड़ा जा सके. सबूत के तौर पर शिकायत के साथ उक्त चैनलों के स्क्रीनशॉट लगाए गए हैं.

गौरतलब है कि छात्रों ने 11 नवंबर को यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस), समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षाएं दो अलग-अलग दिनों में आयोजित करने के फैसले के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया और मांग की कि इन्हें एक ही दिन आयोजित किया जाए. गुरुवार को विरोध के चौथे दिन, यूपीपीएससी ने आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित कर दी और घोषणा की कि वह एक ही दिन में पुराने पैटर्न पर पीसीएस परीक्षा आयोजित करेगा.

22 दिसंबर को होगा पीसीएस एग्जाम

आयोग ने यह भी घोषणा की कि वह आरओ-एआरओ परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक समिति बनाएगा. शुक्रवार को छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया और यूपीपीएससी ने घोषणा की कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

पीटीआई इनपुट
Live TV

Advertisement
Advertisement