scorecardresearch
 

UPPSC PCS Prelims Postponded: स्थगित हुई यूपीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा, जानिए कब हो सकती है आयोजित

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 17 मार्च 2024 को होने वाली UPPSC PCS की परीक्षा को स्‍थगित कर दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है और परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित कर दिया है. 

Advertisement
X
UPPSC Exam Postponded
UPPSC Exam Postponded

UPPSC PCS Exam Postponded: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवाओं के लिए प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली थी. नई परीक्षा तिथि की घोषणा होने पर उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है.

Advertisement

3 महीने बाद हो सकती है परीक्षा

इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को आयोग के अगले अपडेट का इंतजार करना होगा. यह परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित की जा सकती है. बता दें कि उम्मीदवारों को सामान्य अध्ययन 1 (जीएस) पर 150 प्रश्न और सीएसएटी (अर्हता प्रकृति) पर 100 प्रश्न दिए जाएंगे. हर सेक्शन को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा के लिए कुल अंक 200 निर्धारित किये गये हैं. 

उम्मीदवार ध्यान रखें ये बातें

परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे. जैसे अपना प्रवेश पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, अपनी आईडी और उसकी फोटोकॉपी जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड आप ले जा सकते हैं. 

PDF देखें

Advertisement

एडमिट आने पर इस स्टेप्स को करें फॉलो:

चरण 1: यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in पर जाएं

चरण 2: एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और अपना जेंडर लिखना होगा.

चरण 4: यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें

Live TV

Advertisement
Advertisement