बीते दिन दिल्ली में हुई तीन UPSC छात्रों की मृत्यु का मामला (3 UPSC students died in delhi) गर्माया हुआ है. ओल्ड राजेन्द्र नगर में स्थित राव कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की हुई दर्दनाक मौत के बाद सबकी नजरें प्रशासन और कोचिंग संस्थानों पर हैं. छात्रों का प्रोटेस्ट सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर जारी है. छात्रों की मांग है कि कोचिंग संस्थानों की स्थिति सुधारी जाएं और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर छात्र क्या कुछ कह रहे हैं.
प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि 'कोई भी जिम्मेदार लोगों को दोष नहीं दे रहा है. इसे ज़ोर से और स्पष्ट रूप से कहें. जिला प्रशासन, कोचिंग सेंटर, एमसीडी और एनसीटी सरकार के साथ-साथ मेयर भी इसके लिए जिम्मेदार हैं'. इस हादसे में जान गंवाने वाली श्रेया यादव को लेकर एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'श्रेया यादव के पिता दूध बेचकर दिल्ली की सबसे मंहगी कोचिंग #RaoIAS में नाम लिखाया था. श्रेया होनहार छात्रा थी, घर वालों को भरोसा था श्रेया आईएएस बनेगी'.
'कोचिंग वालों की लापरवाही ने श्रेया और उनके परिवार के सपने को चूर चूर कर दिया'. एक अन्य यूजर ने लिखा, कोचिंग संस्थानों, पुस्तकालयों और छात्रावासों को विनियमित करके ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता है. #UPSCaspirants. एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, यह कोई भी हो सकता है... यहां तक कि मैं भी, मैंने पुराने राजेंद्र नगर के बेसमेंट में पढ़ाई की है... भारत में जिंदगी बहुत सस्ती है.
उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी अंजली कटारिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा कि 'आप दिल्ली में 10×10 फुट कमरे का ₹12-15 हज़ार किराया भरते हैं, जहां मकान मालिकों का कार्टेल किराया बढ़ाए रखता है और फिर वहां पढ़ते रूम पर बैठकर ऑनलाइन वीडियो से ही हैं. केवल घर से दूर जाने भर के लिए दिल्ली मत जाइए और घरवालों के पैसे मत बर्बाद करिए'.
पुलिस ने लिया एक्शन
ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे में पुलिस ने सोमवार को 5 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर को भी गिरफ्तार जा चुका है. पुलिस ने उस SUV के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है, जो मुख्य सड़क से वाहन लेकर गुजरा था. कहा जा रहा है कि कार के निकलने से प्रेशर बढ़ा और पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया था.
कोचिंग सेंटर के गेट को टक्कर मारने वाली SUV को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 7 हो गई है. आज जिन पांच लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं, उनमें बिल्डिंग मालिक के बेटे समेत चार रिश्तेदार हैं और एक उस कार का मालिक है, जिसके प्रेशर से पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया था. पुलिस ने कहा, मामले में शामिल अन्य सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कोचिंग सेंटर के पास अवैध कब्जा हटाने की तैयारी शुरू हो गई है. मौके पर बुल्डोजर पहुंच गया है.