scorecardresearch
 

UPSC CSE Main 2022: सिविल सर्विस मेन्स में मिलेगा एक्‍स्‍ट्रा अटेम्प्ट? सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को दिया ये निर्देश

UPSC CSE Main 2022 Update: दर्ज याचिका में परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों ने एक एक्‍स्‍ट्रा अटेम्प्ट की मांग की थी क्‍योंकि वे कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण एग्‍जाम नहीं दे पाए थे. मामले की अगली सुनवाई अब 21 मार्च 2022 को होगी.

Advertisement
X
UPSC Civil Service Exam 2022:
UPSC Civil Service Exam 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयोग 2 सप्‍ताह में लेगा फैसला
  • 21 मार्च को होगी अगली सुनवाई

UPSC CSE Main 2022 Update: कोरोना के चलते UPSC सिविल सर्विस मेन्‍स एग्‍जाम न दे पाने वाले उम्मीदवारों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने संघ लोक सेवा आयोग को इस मामले पर विचार करने के लिए 2 सप्‍ताह का समय दिया है. दर्ज याचिका में परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों ने एक एक्‍स्‍ट्रा अटेम्‍प्‍ट की मांग की थी क्‍योंकि वे कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण एग्‍जाम नहीं दे पाए थे. मामले की अगली सुनवाई अब 21 मार्च 2022 को होगी.

Advertisement

जनवरी के महीने के आयोजित UPSC मेन्‍स परीक्षा में, कोरोना पॉजिटिव होने के चलते 3 छात्र उपस्थित नहीं हो सके थे. प्रीलिम्‍स परीक्षा पास करने के बावजूद उम्‍मीदवार मेन्‍स एग्‍जाम नहीं दे सके और उन्‍होंने इस वर्ष की परीक्षा में एक एक्‍स्‍ट्रा अटेम्‍प्‍ट की मांग के साथ अदालत का दरवाजा खटखटाया था. यूपीएससी की नियमावली में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो ऐसे याचिकाकर्ताओं को परीक्षा देने के लिए एक्‍स्‍ट्रा अटेम्‍प्‍ट दे सके.

इससे पहले, 23 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने महामारी के दौरान तैयारियों में आने वाली कठिनाइयों का हवाला देते हुए अक्टूबर 2020 में आयोजित UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए एक अतिरिक्त अटेम्‍प्‍ट देने की मांग को खारिज कर दिया था. केंद्र ने 09 फरवरी को शीर्ष अदालत को यह भी सूचित किया था कि वह यूपीएससी सिविल सेवा के उम्मीदवारों को आयु सीमा में एक बार की छूट देने के खिलाफ है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने COVID-19 महामारी के बीच 2020 की एग्‍जाम का अपना आखिरी अटेप्‍म्‍ट खो दिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement