UPSC Civil Services 2019 Reserve List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा 2019 रिजर्व लिस्ट के संबंध में अब एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. नोटिस के अनुसार, यह स्पष्ट है कि रिजर्व लिस्ट कोई वेटिंग लिस्ट नहीं है. वास्तव में, किसी भी मल्टी सर्विस एग्जाम में इसलिए जरूरी है, ताकि आरक्षित कैटेगरी के वे उम्मीदवार जो बगैर किसी छूट के जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों से बेहतर स्कोर करते हैं, उन्हें हायर प्रिफरेंस की सर्विस चुनने का मौका मिल सके.
देखें: आजतक LIVE TV
आयोग ने नोटिस में कहा कि सोशल मीडिया पर रिजर्व लिस्ट को लेकर कई भ्रामक जानकारियां दी जा रही हैं. छात्रों के भ्रम दूर करने के लिए ही आयोग ने विस्तृत नोटिस जारी किया है.
नोटिस के अनुसार, Main परीक्षा का रिजल्ट जारी करते समय अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों की गिनती उन आरक्षित उम्मीदवारों से कम कर दी जाती है जो बगैर किसी छूट पाए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के बराबर या उच्च मेरिट स्कोर करते हैं. इसलिए आयोग एक रिजर्व लिस्ट तैयार करता है, जिसमें आरक्षित और अनारक्षित दोनों कैटेगरी के उम्मीदवार होते हैं.
आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों का चयन Gazette Notification of Civil Services Examination, 2019 के Sub-rule 16(4) के तहत ही किया जाता है. इस नियम के तहत सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के साथ, उनकी मेरिट के आधार पर फेयर ट्रीटमेंट किया जाता है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें