scorecardresearch
 

UPSC Topper Shruti Sharma: जामिया RCA से तैयारी करके क्रैक किया सिविल सर्विस एग्जाम, जानें कौन हैं श्रुति शर्मा

UPSC Topper Shruti Sharma: श्रुति ने अपना ग्रेजुएशन सेंट स्‍टीफेंस कॉलेज से और पोस्‍ट ग्रेजुएशन प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से की. अपनी यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्‍होंने जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी का सहारा लिया.

Advertisement
X
Shruti Sharma (in middle) UPSC Topper with family
Shruti Sharma (in middle) UPSC Topper with family
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिजनौर की रहने वाली हैं टॉपर श्रुति
  • जामिया RCA को दिया सफलता का क्रेडिट

UPSC Civil Service Final Result 2021, Shruti Sharma Topper: संघ लोक सेवा आयो‍ग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्‍जाम (CSE) 2021 का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है. श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. श्रुति इतिहास की स्‍टूडेंट हैं और उन्‍होंने जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया की रेज़िडेंशियल कोचिंग से तैयारी कर IAS की परीक्षा क्रैक की है.

Advertisement

चंडीगढ़ से की कंम्‍यूटर साइंस की पढ़ाई, गामिनी सिंगला ने IAS एग्‍जाम में पाई AIR 3

श्रुति उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्‍ली से की है. उन्‍होंने अपना ग्रेजुएशन सेंट स्‍टीफेंस कॉलेज से और पोस्‍ट ग्रेजुएशन जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से की है. उन्होंने अपनी यूपीएससी की तैयारी जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया के रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) में की है. बता दें कि इस साल जामिया रेज़‍िडेंशियल कोचिंग से टॉपर श्रुति समेत कुल 23 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं.

श्रुति ने कहा कि वह हर किसी भी अभारी हैं. उनकी जर्नी में सभी का योगदान रहा. उन्‍होंने सेंट स्‍टीफेंस कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की, फिर JNU में एडमिशन लिया मगर मास्‍टर्स कोर्स पूरा नहीं कर पाईं जिससे पहले UPSC की तैयारी का मन बना लिया.  इसके लिए जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग में दाखिला लेकर तैयारी रहीं. उन्‍होंने कहा कि उनकी पूरी यात्रा में सभी इंस्टिट्यूट का कुछ न कुछ योगदान रहा.

Advertisement

उन्‍होंने बताया कि रिजल्‍ट जारी होने पर जब उन्‍होंने पहले नंबर पर अपना नाम देखा तो उन्‍हें यकीन नहीं हुआ. उन्‍होंने कई बार रिजल्‍ट को रीचेक किया जिसके बाद अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी.

बता दें कि इस बार रिजल्‍ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. टॉप 3 स्‍थानों पर लड़कियों ने कब्‍जा किया है. श्रुति के बाद, दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला रहीं. श्रुति ने अपने एक मॉक इंटरव्यू के वीडियो में बताया कि उन्हें नई चीज़ें सीखने और नये कल्‍चर के बारे में जानने में रुचि है. वह किताबों और सिनेमा की भी शौकीन हैं. वह अपनी सफलता का श्रेय जामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग को देती हैं.

 

Advertisement
Advertisement