UPSC CSE Main 2022 Extra Attempt: कोरोना महामारी के चलते यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा से चूके उम्मीदवारों का संघर्ष जारी है. उम्मीदवारों ने आयोग से एक एक्स्ट्रा अटेम्प्ट देने की मांग उठाई है जिसपर अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय लिया जाना है. सोमवार 07 मार्च को अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई जिसके बाद कोर्ट ने UPSC को उठाई गई मांग पर विचार करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर अगली सुनवाई 21 मार्च को करने वाला है जिसके बाद ही कुछ फैसला हो सकेगा.
बता दें कि जनवरी के महीने में आयोजित हुई UPSC मेन्स परीक्षा न दे पाने वाले उम्मीदवारों ने इस वर्ष एक एक्स्ट्रा अटेम्प्ट देने की मांग की है. छात्र कोरोना पॉजिटिव होने के चलते एग्जाम में शामिल हो सके और उनका आखिरी अटेम्प्ट बिना परीक्षा दिए ही बेकार चला गया. बता दें कि यूपीएससी की नियमावली में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिससे याचिकाकर्ताओं को परीक्षा देने के लिए एक्स्ट्रा अटेम्प्ट दिया जा सके.
UPSC इस मामले में उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा अटेम्प्ट देने के खिलाफ है. केंद्र ने 09 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट को कहा था कि वह यूपीएससी सिविल सर्विस के उम्मीदवारों को एक बार के लिए आयुसीमा में छूट देने के खिलाफ है. इसमें वे उम्मीदवार भी शामिल हैं जो कोरोना पॉजिटिव होने के चलते अपने आखिरी अटेम्प्ट में परीक्षा नहीं दे पाए. आयोग अब 21 मार्च को अपना पक्ष कोर्ट में रखेगा जिसके बाद अदालत कोई फैसला ले सकेगा.