Interview Questions: सरकारी नौकरी पाने की राह में इंटरव्यू क्लियर करना आखिरी कदम होता है. कई बार लिखित परीक्षा क्लियर करने के बाद भी उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में अटक जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरव्यू में केवल किताबी ज्ञान की नहीं बल्कि प्रेजेंस ऑफ माइंड की भी परीक्षा होती है. इंटरव्यू में ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब देने के लिए थोड़ी हट-के जानकारी होनी जरूरी होती है. आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब.
सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनो देता है?
जवाब: प्लैटिपस और एकिड्ना ऐसे स्तनधारी हैं जो अंडे भी देते हैं.
सवाल: भारत का वह कौन सा शहर है जो मछली के आकार का है?
जवाब: राजस्थान का जालौर शहर मछली के आकार का है.
सवाल: वह कौन सा जीव है जो जीभ की बजाय पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब: तितलियां अपनी जीभ के बजाय अपने पैरों से स्वाद लेती हैं.
सवाल: वह कौन सी चीज़ है जिसका स्वाद मुंह से नहीं लिया जा सकता?
जवाब: खुद की जीभ का स्वाद नहीं लिया जा सकता.
सवाल: फांसी देने के बाद मुजरिम की बॉडी के साथ क्या किया जाता है?
जवाब: अपराधी को फांसी पर कम से कम एक और अधिकतम दो घंटे तक लटका कर रखा जाता है. इसके बाद डॉक्टर वहां आते हैं और शव चेक करते हैं. मेडिकल टीम के मृत घोषित करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाता है और बॉडी परिजनों को सौंप दी जाती है.