Interview Tricky Questions: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का राउंड क्लियर करना सबसे मुश्किल काम होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी भर्तियों के इंटरव्यू में ज्ञान के साथ प्रेजेंस ऑफ माइंड की भी परीक्षा होती है. इंटरव्यू में सवाल तो आसान होता है लेकिन अभ्यर्थी जवाब देने में गलती कर बैठते हैं. इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. जिनसे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
सवाल: किस देश में च्युइंग गम चबाने पर बैन है?
जवाब: सिंगापुर
सवाल: एक हाथी अपनी सूंड में कितना पानी रख सकता है?
जवाब: 5 लीटर.
सवाल: खट्टा शहद किस देश में पाया जाता है?
जवाब- ब्राजील
सवाल: 01 वर्ष में कितने घंटे होते हैं?
जवाब: 8760.
सवाल: दुनिया में कुल कितने धर्म हैं.
जवाब: सबसे ज्यादा 5 धर्म प्रचलित हैं हिन्दू, जैन, बौद्ध, ईसाई, इस्लाम और सिख लेकिन दुनिया में लगभग 300 से ज्यादा है और खास 12 धर्म हैं.
सवाल: 13वीं –14वीं शताब्दी में भारतीय किसान किसकी खेती नहीं करते थे?
जवाब: मक्के की
सवाल: सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित की जाती है?
जवाब: कैरेट
ये भी पढ़ें -