scorecardresearch
 

कौन हैं UPSC के नये अध्‍यक्ष मनोज साेनी, नियुक्ति पर राहुल गांधी ने कसा तंज

UPSC New Chairman Manoj Soni: मनोज सोनी अपने पिता की मृत्यु के बाद मुंबई के भुलेश्वर इलाके में अगरबत्ती बेचा करते थे, जो आगे चलकर 2005 में देश के सबसे कम उम्र के यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर बने. सोनी के राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से करीबी संबंधों के चलते राहुल गांधी ने उनके चयन पर सवाल उठाया है.

Advertisement
X
UPSC Chairman Manoj Soni (Photo: YouTube)
UPSC Chairman Manoj Soni (Photo: YouTube)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबसे कम उम्र के यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर बने मनोज सोनी
  • यूपीएससी के नए अध्यक्ष बनाए गए मनोज सोनी

UPSC New Chairman Manoj Soni: बचपन में अगरबत्‍ती बेचने से लेकर सबसे कम उम्र के यूनिवर्सिटी वाइसचांसलर बनने तक का मनोज सोनी का सफर एक संघर्ष की कहानी है. मनोज सोनी को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है. अपने पिता की मृत्यु के बाद वह मुंबई के भुलेश्वर इलाके में अगरबत्ती बेचा करते थे, जो आगे चलकर 2005 में देश के सबसे कम उम्र के यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर बने. सोनी कम उम्र से ही आणंद जिले के मोगरी में स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुपम मिशन से जुड़े हुए हैं. उन्‍होंने 10 जनवरी, 2020 को एक निष्कर्म कर्मयोगी के रूप में दीक्षा भी प्राप्त की.

Advertisement

Manoj Soni Early Life
मिशन के साथी सदस्यों के अनुसार, जब सोनी ने मुंबई में अपने पिता को खोया, तब वह 5वीं कक्षा में थे. उनके पिता भुलेश्वर फुटपाथ बाजार में कपड़े बेचते थे. उनकी मृत्यु के बाद, सोनी ने अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए मुंबई की चॉल में अगरबत्ती बेचना शुरू किया. कुछ साल बाद, 1978 में, उनकी मां ने आणंद जाने का फैसला किया. वह कक्षा 12वीं में विज्ञान में फेल हो गए जिसके बाद राज रत्न पीटी पटेल कॉलेज में आर्ट्स की पढ़ाई शुरू की. 

Manoj Soni Education & Career
सोनी के पिता मुंबई में मिशन के सदस्य थे. उनके पिता की मृत्यु के बाद, संगठन ने उनकी पढ़ाई का भार उठाया और उन्होंने कम उम्र से ही मिशन के सदस्य के रूप में कार्य किया. अपने कॉलेज के बाद, उन्होंने एसपी विश्वविद्यालय में पढ़ाना शुरू कर दिया. सोनी ने 1991 और 2016 के बीच सरदार पटेल विश्वविद्यालय (SPU), वल्लभ विद्यानगर में इंटरनेशन रिलेशंस सब्‍जेक्‍ट पढ़ाया. इसी दौरान वह 2005 और 2008 के बीच MSU, वडोदरा 2009 से 2015 तक डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (BAOU) के कुलपति भी रहे. 

Advertisement

Manoj Soni Family
सोनी की पत्नी 'पृथा', नडियाद के J&J कॉलेज में पढ़ाती हैं, जबकि उनका बेटा अर्श अभी कॉलेज स्‍टूडेंट है. सोनी ने 1995 में डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की और "पोस्ट-कोल्ड वॉर इंटरनेशनल सिस्टमिक ट्रांजिशन एंड इंडो-यूएस रिलेशंस" पर रीसर्च किया. उन्होंने "अंडरस्टैंडिंग द ग्लोबल पॉलिटिकल अर्थक्वेक" (Understanding the Global Political Earthquake) किताब भी लिखी है.

मनोज सोनी के यूपीएससी अध्‍यक्ष बनने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसे संविधान पर चोट बताया है.

सोनी के राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ से करीबी संबंधों के चलते उनके चयन पर सवाल उठाया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि उनके अध्‍यक्ष बनने का अर्थ है UPSC यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की जगह यूनियन प्रचारक संघ कमीशन बन जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement