UPSC Recruitment 2021: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण देश में कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इसी बीच संघ लोक सेवा आयोग ने एक बड़ी भर्ती को स्थगित कर दिया है. दरअसल, आयोग ने प्रिंसिपल के 363 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. जिसे स्थगित कर दिया गया है. इसके जरिए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के 363 रिक्त पदों को भरा जाना था.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन भर्तियों को स्थगित करने का फैसला किया है. आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस में लिखा गया कि कोरोना वायरस के चलते पैदा हुई परिस्थितियों के कारण विज्ञापन संख्या 07/2021 वैकेंसी नंबर 21040701324 को स्थगित किया जा रहा है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वह इससे जुड़ी बाकी जानकारियों के लिए वेबसाइट को चेक करते रहें. यूपीएससी भर्ती प्रक्रिया के लिए नई तारीखों की घोषणा करेगा. संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर इससे जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी.
हालांकि, नए अपडेट के अनुसार, यूपीएससी ने 363 प्रमुख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है. उम्मीदवार समय-समय पर यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर बाकी की जानकारी देख सकते हैं.