UPSC Toppers Marksheet: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2022 के फाइनल रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं. इस साल सिविल सर्विस एग्जाम में इशिता किशोर टॉपर बनी हैं. आयोग ने अब कैंडिडेट्स के मार्क्स भी रिलीज़ कर दिए हैं. उम्मीदवारों के सभी स्टेज की परीक्षा के मार्क्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. कैंडिडेट्स upsc.gov.in पर विजिट कर मार्कशीट्स चेक कर सकते हैं.
टॉपर्स को मिले इतने नंबर
बता दें कि इस वर्ष टॉपर इशिता किशोर ने कुल 1094 नंबर स्कोर किए हैं. उन्हें लिखित परीक्षा में 901 जबकि इंटरव्यू में 193 नंबर मिले हैं. वह अनारक्षित कैटेगरी से हैं. दूसरी पोजिशन पर रहीं गरिमा लोहिया को 1063 नंबर मिले हैं. उन्हें लिखित परीक्षा में 876 जबकि इंटरव्यू में 187 नंबर मिले हैं. दूसरे और तीसरे नंबर के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा रही. AIR 3 उमा हरथि को भी इंटरव्यू में 187 नंबर मिले थे, मगर लिखित परीक्षा उनके 873 नंबर जिसके चलते उनका स्कोर 1060 रहा. दोनों कैंडिडेट्स OBC कैटेगरी से थीं.
UPSC Toppers Marksheet: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे स्कोरकार्ड के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: नंबर वाइस रिजल्ट की pdf स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें और अपने पास प्रिंट आउट ले लें.
आयोग ने जरूरी नोटिस किया जारी
UPSC ने इसके साथ ही एक नोटिस जारी किया है जिसमें एक ही रैंक पर 2 कैंडिडेट्स के दावे का स्पष्टीकरण जारी किया गया है. आयोग ने बताया है कि मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि एक ही रैंक पर 2 कैंडिडेट्स पास हुए हैं मगर यह गलत है. UPSC की तरफ से कोई गलती नहीं की गई है और फ्रॉड करने वाले उम्मीदवारों पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
कैंडिडेट्स के मार्क्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें