scorecardresearch
 

Gamini Singla UPSC Topper: चंडीगढ़ से कम्‍प्‍यूटर साइंस ग्रेजुएट हैं AIR 3 टॉपर गामिनी सिंगला

Gamini Singla UPSC Topper: UPSC Toppers 2021 की लिस्‍ट में गामिनी सिंगला का नाम तीसरे नंबर पर है. वह IAS/IPS या अन्य सेवाओं में भर्ती के लिए चयनित हुई हैं.

Advertisement
X
Gamini Singla (middle) with family
Gamini Singla (middle) with family
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चंडीगढ़ से हैं AIR 3 गामिनी सिंगला
  • कंम्‍प्‍यूटर साइंस से किया है स्‍नातक

Gamini Singla UPSC Topper: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विस परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्‍ट भी जारी कर दी गई है. इस वर्ष यूपीएससी सिविल सर्विस टॉपर्स लिस्‍ट में लड़कियों ने दबदबा बनाया है. टॉप 3 रैंक्‍स पर लड़कियों ने कब्‍जा किया है. आयोग जारी जारी मेरिट लिस्‍ट में चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला ने AIR 3 हासिल करके अपनी पहचान बनाई है.

Advertisement

यूपी की रहने वाली हैं UPSC टॉपर श्रुति शर्मा, जानें कैसे की तैयारी

UPSC Toppers 2021 की लिस्‍ट में गामिनी सिंगला का नाम तीसरे नंबर पर है. वह IAS/IPS या अन्य सेवाओं में भर्ती के लिए चयनित हुई हैं. उन्‍होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC), चंडीगढ़ से पढ़ाई की है. कम्‍प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की स्‍टूडेंट गामिनी ने यूपीएससी टॉपर्स लिस्‍ट में अपना नाम बनाकर ट्राइसिटी (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़) को भी गौरवान्वित किया है.

डॉक्टर हैं गामिनी के माता-पिता 
गामिनी सिंगला के पिता डॉक्टर आलोक सिंगला और मां डॉक्टर नीरज सिंगला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत हैं. बेटी की कामयाबी पर पूरा परिवार श्री नैना देवी जी के दरबार में पहुंचा और आशीर्वाद लिया. माता-पिता ने गामिनी की कामयाबी का श्रेय उसकी मेहनत को दिया. वहीं, गामिनी ने अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट अपनी मेहनत और परिवार के सपोर्ट को दिया. गामिनी ने कहा कि उन्होंने पूरी मेहनत की, जिसका फल उन्हें मिला है. 

Advertisement

IAS बनकर करेंगी सेवा 

गामिनी ने कहा कि महिलाएं कड़ी मेनहत और समर्पण के दम पर कोई भी मुकाम हासिल करने में सक्षम हैं. गामिनी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से फोन पर कहा, 'मैं वाकई बहुत खुश हूं. यह सपने के पूरे होने जैसा है. मैंने आईएएस का विकल्प चुना और देश की तरक्की और लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहती हूं.' बता दें कि गामिनी ने दूसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है. गामिनी ने बताया कि उन्होंने अधिकतर सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. उन्होंने कहा, 'मैं 9-10 घंटे पढ़ाई करती थी. मैंने पटियाला के विनोद सर से कोचिंग ली. परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने अधिकतर सेल्फ स्टडी पर फोकस किया और कामयाबी हासिल की. मेरे पिता ने एग्जाम की तैयारी काफी मदद की.'

यूपीएससी एग्जाम में गामिनी सिंगला ने ऑल इंडिया तीसरी रैंक हासिल की है. वहीं, रैंक 1 श्रुति शर्मा और रैंक 2 अंकिता अग्रवाल को मिली है. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, 600 से अधिक उम्मीदवारों का चयन आईएएस, आईपीएस और अन्य पदों के लिए यूपीएससी के माध्‍यम से किया गया है. आयोग ने कुल 685 सक्‍सेसफुल कैंडिडेट्स की लिस्‍ट जारी की है. (इनपुट: मुकेश गौतम/अनिल कुमार)

 

Advertisement
Advertisement