scorecardresearch
 

10 साल की मेहनत के बाद क्रैक किया UPSC, कैथल की सिंगल डॉटर कनिका ने पूरा किया माता-पिता का सपना

UPSC Topper Kanika: कनिका ने बताया की जब वो 7 वीं क्लास में थी तभी उन्होंने IAS बनने का सपना पाला था और उसके बाद लगातार मेहनत करती रहीं. हालांकि, 10 साल की मेहनत के बाद उन्‍होंने दूसरे एटेम्पट में अपना मुकाम हासिल किया है.

Advertisement
X
UPSC Topper Kanika with Parents
UPSC Topper Kanika with Parents

UPSC Topper Kanika: हरियाणा के कैथल के लिए UPSC का रिजल्ट शानदार रहा और कुल 5 परीक्षार्थियों ने यूपीएससी क्लियर करके कैथल जिले का नाम रोशन किया है. इसमें कनिका गोयल का नाम भी है जो कैथल के मॉडल टाउन में रहती हैं. कनिका अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद दूसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर करके AIR 9 रैंक प्राप्त की है. 

Advertisement

कनिका ने बताया कि उनकी फैमिली की तरफ से उन्‍हें पूरा सपोर्ट मिला. उन्होंने बताया की जब वो 7 वीं क्लास में थी तभी उन्होंने IAS बनने का सपना पाला था और उसके बाद लगातार मेहनत करती रहीं. हालांकि, उन्‍होंने दूसरे एटेम्पट में अपना मुकाम हासिल किया है. उनके माता -पिता ने कहा की उनके लिए ये दोगुनी खुशी है क्योंकि उनका और कोई बच्चा नहीं है तो सारी उम्‍मीदें बेटी से ही थीं. 

कनिका माता-पिता की उम्‍मीदों पर खरा उतरीं जिससे पूरे कैथल को बेटी पर नाज है. कनिका ने यूथ को मैसेज देते हुए कहा कि मेहनत करते रहो तो सफलता जरूर मिलेगी. कनिका के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. कैथल की नगर परिषद चेयर पर्सन सुरभि गर्ग ने घर पहुंचकर कनिका को बधाई दी और खुशी के मौके पर डांस भी किया. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट के माधयम से कनिका को बधाई दी.

Advertisement

इसके अलावा  कैथल के जाखौली अड्डा स्थित सरगोध्या कॉलोनी की रहने वाली दिव्यांशी ने भी कैथल का नाम रोशन किया है और यूपीएससी की परीक्षा में 95 रैंक हासिल करके अपना गोल पूरा किया. इसके अलावा कैथल के गांव गुलियाना के हरदीप सिंह रापड़िया (227), रजनी कॉलोनी के रहने वाले मनीष शर्मा (283) व सेक्टर 19 की संध्या प्रताप (316) ने भी यूपीएससी क्लियर करके कैथल का नाम रोशन किया है. कैथल के 5 परीक्षार्थियों ने यूपीएससी क्लियर किया जिसमें 3 लड़किया हैं और 2 मेल कैंडिडेट्स हैं.

(कैथल से विरेन्‍द्र पुरी की रिपोर्ट...)

 

 

Advertisement
Advertisement