scorecardresearch
 

UPSC Topper: 2 बार हुए इंटरव्‍यू में फेल, तीसरी बार में मिली AIR 5, अयोध्‍या के उत्‍कर्ष ने बताए सफलता के अचूक मंत्र!

UPSC Topper Success Story: टॉपर्स की लिस्‍ट में शामिल हैं ऑल इंडिया रैंक 5 होल्‍डर उत्‍कर्ष द्विवेदी. उत्‍कर्ष आयोध्‍या, उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अपनी सफलता का श्रेय वह और अपने नाना-नानी के सपोर्ट को देते हैं.

Advertisement
X
Utkarsh Dwivedi UPSC Topper:
Utkarsh Dwivedi UPSC Topper:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 बार में इंटरव्‍यू में मिली असफलता
  • 4 साल तक जारी रखी तैयारी

UPSC Topper Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्‍जाम का रिजल्‍ट 30 मई को जारी कर दिया गया है. इस वर्ष कुल 685 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई किए गए हैं. टॉपर्स की लिस्‍ट में शामिल हैं ऑल इंडिया रैंक 5 होल्‍डर उत्‍कर्ष द्विवेदी. उत्‍कर्ष आयोध्‍या, उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अपनी सफलता का श्रेय वह और अपने नाना-नानी के सपोर्ट को देते हैं. आइये पढ़ते हैं आजतक के साथ उनका खास इंटरव्‍यू-

Advertisement

1. क्या आप कृपया अपनी सफलता की कहानी शेयर कर सकते हैं?
जवाब- मैंने 2018 में अपनी तैयारी शुरू की थी. एक साल की कोचिंग के बाद मैंने CSE 2019 में अपना पहला अटेम्‍प्‍ट दिया. इंटरव्‍यू तक पहुंचा लेकिन क्वालिफाई नहीं हो सका. CSE 2020 में मैं फिर इंटरव्यू तक पहुंचा, लेकिन क्वालिफाई नहीं कर सका. यह मेरा तीसरा प्रयास था और इस बार मैंने AIR 5 हासिल किया है.

2. पूरी तैयारी के दौरान आपके टॉप 3 मोटिवेशन क्या थे?
जवाब- पहला- सफल उम्मीदवारों को देखना और उनसे प्रेरित होना. दूसरा- मेरा उद्देश्य इस परीक्षा को क्रैक करना और अपने माता-पिता और दोस्तों को गौरवान्वित करना था. और तीसरा इस देश के लिए कुछ करने की भावना थी.

3. UPSC परीक्षा में आपसे कौन से प्रश्न पूछे गए थे? क्या यह आपके सब्‍जेक्‍ट से संबंधित थे या करंट अफेयर्स से?
जवाब- यूपीएससी परीक्षा में कोर के साथ-साथ करंट अफेयर्स से संबंधित दोनो तरह के प्रश्न पूछे गए थे.

Advertisement

4. यूपीएससी के विशाल सिलेबस को भला कैसे पढ़ा जाए?
जवाब- सिलेबस को पूरा करने के लिए यूपीएससी प्री और मेन्स के पिछले साल के पेपर्स को देखना चाहिए और उसी के अनुसार नोट्स बनाने चाहिए। प्री, मेन्‍स और इंटरव्यू के लिए अलग-अलग नोट्स बनाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि यूपीएससी का प्रत्येक स्‍टेप अलग तैयारी की मांग करता है. 

5. आप यूपीएससी के उम्मीदवारों को क्या संदेश देना चाहेंगे?
जवाब- तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए मेरा संदेश है कि खुद पर और भगवान में विश्वास रखें. लगातार मेहनत करें और आपको निश्चित रूप से आपकी मेहनत का फल आपको मिलेगा.

6. आप अपनी सफलता का श्रेय किसे देना चाहते हैं?
जवाब- मेरी सफलता का श्रेय मेरे परिवार, दोस्तों और शिक्षकों को जाता है जो 4 साल की इस लंबी और कठिन यात्रा में मेरे समर्थन के स्तंभ रहे हैं.

(आकिल जमील की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement