UPSC Topper Vinay Kumar Yadav: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपाररानी सर्किल के CO विनय कुमार यादव, UPSC सिविल सर्विस में IPS के लिये चयनित हुए हैं. उनकी इस कामयाबी पर पुलिस महकमे के साथ-साथ उनके परिजनों में भी खुशी का माहौल है. देवरिया एसपी संकल्प शर्मा के साथ-साथ CO श्रेयस त्रिपाठी ने भी विनय यादव को IPS में चयनित होने पर बधाई दी है.
JNU से पढ़ाई के दौरान की तैयारी
विनय मूलतः हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ जिले के धनौदा गांव के रहने वाले हैं. पिता विनोद कुमार यादव हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. विनय की प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई. इसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई हिसार से करने के बाद फरीदाबाद से BTech किया. फिर JNU से MA की पढ़ाई पूरी की और यहीं से रह कर IAS की तैयारी की.
कभी अफसरों को सलाम ठोकते थे हेड कॉन्स्टेबल राम भजन, अब UPSC क्रैक कर बनेंगे बडे़ ऑफिसर
UPPSC का किया रुख
विनय का हमेशा से ही DM बनकर जनता की सेवा करने का लक्ष्य था. इसके लिए विनय लगातार प्रयासरत रहे लेकिन सफलता नही मिलती थी. विनय ने कभी हार नही मानी और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का रुख किया. पहले ही अटेंप्ट में ही उनका चयन PPS यानी डिप्टी एसपी के लिए हुआ. 2017 में ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग देवरिया जिले में हुई, जहां लाईन CO रहने के बाद 05 नम्बर 2021 को सलेमपुर CO का चार्ज मिला.
6वें प्रयास में मिली कामयाबी
वर्तमान में वह भाटपाररानी सर्किल में पोस्टेड हैं जहां वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. लेकिन IAS बनने का सपना कभी छोड़ा नहीं था. लिहाजा, डियूटी के दौरान पढ़ाई जारी रखी और UPSC की परीक्षा देते रहे. पहले 5 प्रयासों में वह इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे और आखिरकार 6वें प्रयास में वे कामयाबी पा सके हैं. विनय कुमार अपनी इस सफलता से बहुत खुश हैं, मगर उन्हें IAS बनना है. लिहाजा उनका प्रयास अभी जारी रहेगा.
नौकरी के साथ की तैयारी...
विनय कुमार यादव ने आजतक से बातचीत के दौरान बताया कि तैयारी तो वे कर ही रहे थे, लेकिन CO की व्यस्त नौकरी करने के दौरान बचे हुए समय मे वे अपनी तैयारी व उद्देश्य से पीछे नहीं हटे. इस सफलता के पीछे कठिन परिश्रम के साथ पिता और मां प्रेमलता के अलावा उनके गुरुजनों का योगदान रहा है. 30 वर्षीय विनय कुमार यादव अपने पिता के इकलौते बेटे है और इनकी बहन भी है जो प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत है. विनय के IPS में चयनित होने पर उनके गांव में भी खुशी की लहर है.