UPPSC PCS 2021: देश मे लडकियां खूब मेहनत कर अपने माता पिता का नाम लगातार रोशन कर रही हैं. ऐसा ही किया है झांसी की रहने वाली कामनी ने. यूपी पीसीएस परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित होते ही झांसी महानगर के महाराणा प्रताप नगर की रहने वाली कामनी के घर बधाई देने वालों की भीड़ उमड पड़ी. कामनी यूपी पीसीएस परीक्षा पास कर मेरठ में जिला पंचायत राज अधिकारी पद पर नियुक्त हुई हैं.
2017 में भी क्रैक कर चुकी हैं यूपी पीसीएस की परीक्षा
कामनी दूसरी बार यूपी पीसीएस परीक्षा पास करने में कामयाब हुई हैं. इससे पहले साल 2017 में उन्होंने पीसीएस की परीक्षा शामिल हुई और सफलता हासिल की थी. उस समय पीसीएस की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के जालौन में जिला सेवायोजन अधिकारी के तौर पर तैनाती मिली थी.
लैब अटेंडेंट थे पिता
कामनी के पिता झांसी के रहने वाले हैं, जो रामचंद्र गौतम मेडिकल कॉलेज में लैब अटेंडेंट थे जबकि मां मां गृहणी हैं. कामनी अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. उनका छोटा भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है और छोटी बहन अभी पढ़ रही है.
मेरठ में कर अधिकारी हैं कामनी
कामनी वर्तमान में वाणिज्य कर कार्यालय मेरठ में राज्य कर अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा झांसी के ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल में हुई है. इसके बाद उन्होंने झांसी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक एवं बीआईईटी किया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 19 अक्टूबर को कुल 29 प्रकार के 678 पदों के सापेक्ष अंतिम रूप से कुल 627 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है. जबकि श्रम प्रवर्तन अधिकारी की 02 और प्रधानाचार्य की 49 यानी कुल 51 पद खाली रह गए हैं. टॉप 10 में केवल दो लड़कियां शामिल हैं. अभ्यर्थियों के प्राप्तंक एवं पदवार या श्रेणीवार कट-ऑफ अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट जल्द जारी किया जाएगा.