UPSSSC PET Exam Date 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2021 में आयोजित होने वाली PET परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( PET) 20 अगस्त 2021 को दो पालियों में होगी. UPSSSC PET का स्कोर 1 साल तक मान्य होगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पात्रता परीक्षा पहली बार हो रही है. इसके लिए 21 जून तक आवेदन लिए गए थे. इस परीक्षा में 23 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. हालांकि, इनमें से 14.83 लाख ने ही फाइनली अपना आवेदन सब्मिट किया.
यहां डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
UPSSSC PET परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. इन्हें आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड किया जा सकेगा.
UPSSSC PET 2021: ऐसे होगा उम्मीदवारों का सिलेक्शन
PET उम्मीदवारों को एक प्रीलिम्स और एक मेन परीक्षा पास करनी होगी. दोनों परीक्षाओं में पास होने पर उम्मीदवार भर्ती पाने के पात्र होंगे. UPSSSC PET 2021 का एक ऑफलाइन ऑब्जेक्टिव एग्जाम होगा. छात्रों से 10वीं के स्टैंडर्ड के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय 2 घंटे होगा. परीक्षा में 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
समूह 'ग' पदों पर भर्ती के लिए PET अनिवार्य
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, समूह 'ग' के पदों पर भर्ती के लिए PET पास होना अनिवार्य है. किसी भी पद पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की कैटेगरी वाइस शॉर्टलिस्टिंग कर उनके PET स्कोर के आधार पर ही भर्ती की जाएगी.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें