scorecardresearch
 

UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा के लिए 12 जनवरी को जारी होंगे एडमिट कार्ड, ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार

UPTET Exam Updates: यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट का एग्जाम 10 बजे से 12:30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 2:30 से 5 बजे तक होगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी किए जाएंगे.

Advertisement
X
uptet 2021 exam date
uptet 2021 exam date
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 जनवरी को आयोजित होगी परीक्षा
  • 25 फरवरी को जारी किया जाएगा रिजल्ट

UPTET Exam 2021-22: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी, 2022 को किया जाना है. कैंडिडेट को अब एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी किए जाएंगे.  उम्मीदवार  UPTET की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी. ऐसे में कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तैयार रखें.  

UPTET Admit Card 2021: डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं और होमपेज को स्‍क्रॉल कर UP TET के सेक्‍शन पर जाएं.
स्‍टेप 2: एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नया पेज लाइव हो जाएगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज कर सब्मिट करें. 
स्‍टेप 3: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें. स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी जरूरी निकाल लें. 
स्‍टेप 5: बता दें कि एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही एग्‍जाम सेंटर पर एंट्री मिलेगी.

UPTET परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट का एग्जाम 10 बजे से 12:30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 2:30 से 5 बजे तक होगा. वहीं, एग्जाम होने के बाद UPTET 2021 Answer Key 27 जनवरी, 2022 को जारी की जाएगी. इस आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2022 होगी. जबकि 25 फरवरी, 2022 को इस एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement