UPTET 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड आज यानी 28 नवंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (UPTET 2021) आयोजित करेगा. UPBEB ने UPTET Admit Card 2021 को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर पहले ही जारी कर दिया है.
UPTET 2021 एक ही दिन दो पेपर के लिए आयोजित किया जाएगा. पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के लिए कुछ दिशा निर्देश हैं जिनका पालन कैंडिडेट्स को करना होगा.
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश करना होगा. एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद, किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. UPTET 2021 एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे बिना किसी कैंडिडेट्स को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
प्रत्येक परीक्षार्थी को ओरिजनल आईडी प्रूफ ले जाना चाहिए जिसका उपयोग उन्होंने UPTET application form 2021 को भरते समय किया है. उम्मीदवार वो आईडी प्रूफ ले जाएं जिसमें उनकी फोटो हो. UPTET 2021 के एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को क्वालीफाई एग्जाम की मार्कशीट की ओरिजिनल मार्कशीट भी साथ रखनी होगी. उदाहरण के लिए, यदि किसी कैंडिडेट ने BEd पूरा किया है, तो उन्हें अपना बी.एड मार्कशीट ले जाना होगा.
यदि किसी उम्मीदवार के पास ओरिजनल कॉपी नहीं है, तो वे DIET से किसी राजपत्रित अधिकारी या संबंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित ऑनलाइन मार्कशीट की प्रति प्राप्त कर सकते हैं और उसे ले जा सकते हैं. परीक्षार्थीयों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और वे हैंड सैनिटाइजर भी ले जा सकते हैं. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.