scorecardresearch
 

UPTET 2021 Exam Date: जल्द घोषित हो सकती है परीक्षा की नई तारीख

UPTET Exam 2021 New Date: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के स्थगित होने के बाद जल्द ही नई तारीख का ऐलान हो सकता है. परीक्षा एक महीने में करवाई जा सकती है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीटीईटी परीक्षा को महीनेभर में करवाने के निर्देश दिए थे.

Advertisement
X
UPTET Date: प्रतीकात्मक तस्वीर
UPTET Date: प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द हो सकती है यूपीटीईटी की परीक्षा
  • पेपर लीक के चलते स्थगित हुआ था एग्जाम

UPTET Exam New Date, UPTET 2021 Latest Updates: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की नई तारीख का ऐलान जल्द किया जा सकता है. मालूम हो कि पेपर लीक होने की वजह से UPTET की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद यह परीक्षा का एक महीने के भीतर करवाने की जानकारी सामने आई. 

Advertisement

यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जानकारी के मुताबिक, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर लीक किया गया था. इसके बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को एक महीने के भीतर करवाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद कहा गया था कि जल्द ही तारीखों का ऐलान होगा. 

UPTET 2021 की परीक्षा जल्द आयोजित करवाई जाएगी. पेपर लीक होने के बाद स्थगित की गई परीक्षा की वजह से बताया गया था कि दोबारा इसके लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी.

शनिवार रात ही लीक हो गया था UPTET का पेपर
वहीं, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के पेपर लीक मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों ने बताया कि परीक्षा से एक दिन पहले शनिवार रात को ही UPTET का पेपर लीक हो गया था. बताया ये भी जा रहा है कि इस पेपर को दिल्ली में छापा गया था. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेजरी में पेपर के जमा होने से पहले ही ये लीक हो गया था. मामले की जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे ही ये पेपर सॉल्वर गैंग के पास पहुंच गया था. पेपर लीक न हो, इसलिए इस बार परीक्षा कराने वाली एजेंसी को भी बदला गया था. हालांकि, इसके बावजूद पेपर लीक हो गया. 

Advertisement

अब तक 29 लोगों को किया गया गिरफ्तार
वहीं, यूपी एसटीएफ ने इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पेपर लीक का ये नेटवर्क लखनऊ, मेरठ, बनारस गोरखपुर तक फैला हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में सचिवालय में तैनात संविदा कर्मी कौशलेंद्र राय की भूमिका भी सामने आ रही है और पुलिस पूछताछ कर रही है. प्रयागराज में एक टीचर और मथुरा में एक युवक की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement