UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी, 2022 को किया जाएगा. यूपीटीईटी की नई परीक्षा तारीख को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. UPTET 2021 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट का एग्जाम 10 बजे से 12:30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट का एग्जाम 2:30 से 5 बजे तक होगा.
उम्मीदवार UPTET Admit Card 12 जनवरी से ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in से डाउनलोड कर पाएंगे. UPTET 2021 Answer Key 27 जनवरी, 2022 को जारी की जाएगी. वहीं, इस आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2022 होगी. जबकि 25 फरवरी, 2022 को इस एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
बता दें कि UPTET 2021 का आयोजन 28 नवंबर, 2021 को किया जाना था. पेपर लीक होने के कारण इस एग्जाम को रद्द कर दिया गया था. पेपर लीक होने के बाद राज्य के बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा था कि पिछले पेपर लीक से सबक लेते हुए इस बार यूपीटीईटी परीक्षा में कई बदलाव किए जाएंगे. क्वेश्चन पेपर, कॉपी और OMR शीट हर स्टूडेंट के लिए एक अलग लिफाफे में होंगे. जिससे हर परीक्षार्थी का पेपर और आंसर शीट अलग हो सके.
परीक्षा सॉल्वर के द्वारा न दी जा सके इसके लिए OMR शीट की कोडिंग उम्मीदवार के आधार नंबर से लिंक करने का प्रयास किया जा रहा है. पेपर बुकलेट नॉन-टचेबल पैकेट्स में होंगे और ज्यादा कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सेंटर्स तक पहुंचेंगे.
परीक्षा में कोरोना संबंधी सावधानियों का भी अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा. कोई भी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.