UPTET 2021 Notification: लंबे समय से यूपीटीईटी 2021 नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है. आज 6 अक्टूबर को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज कार्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2021 यानि यूपीटीईटी 2021 नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.
यूपी एग्जाम रेगुलेट्री अथॉरिटी के नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार 7 अक्टूबर 2021 को दोपहर से शुरू होगी और उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक यूपीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. उम्मीदवार 26 अक्टूबर तक निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इसका प्रिंट आउट जरूर ले लें.
बता दें कि उम्मीदवार उत्तर प्रदेश टीईटी 2021 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर एक्टिव लिंक के जरिये आवेदन कर पाएंगे. साथ ही, उम्मीदवार इस वेबसाइट पर यूपी टीईटी सेक्शन में दिए गए लिंक या यहां दिए डायरेक्ट लिंक से UPTET 2021 Notification डाउनलोड कर सकते हैं.
UPTET 2021: ये हैं जरूरी डेट्स
आवेदन शुरू होने की डेट - 07 अक्टूबर 2021
आवेदन की लास्ट डेट - 25 अक्टूबर 2021
एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट - 26 अक्टूबर 2021
पूरी फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट - 27 अक्टूबर 2021
परीक्षा की तिथि - 28 नवंबर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की डेट - 17 नवंबर 2021
आंसर की जारी होने की डेट - 02 दिसंबर 2021
रिजल्ट जारी होने की डेट - 28 दिसंबर 2021
नोटिफिकेशन के लिए डायरेक्ट लिंक
एग्जाम में पेपर 1 और पेपर 2 दो पेपर होंगे. पेपर 1 प्राइमरी क्लास (कक्षा 1 से कक्षा 5) के लिए और पेपर 2 जूनियर क्लास (कक्षा 6 से 8) के लिए होगा. रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग राज्य के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक के लगभग 68,000 रिक्त पदों को भरेगा. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे.