scorecardresearch
 

UPTET 2021 Update: यूपी में स्‍थगित हुए 2 बड़े एग्‍जाम, यूपीटीईटी पर भी खतरा?

UPTET 2021 Latest Update: बोर्ड की तरफ से यह कहा जा चुका है कि UPTET परीक्षा तय शेड्यूल पर ही होगी और डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.

Advertisement
X
UPTET 2021:
UPTET 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 जनवरी को होनी है परीक्षा
  • पहले भी हो चुकी है स्‍थगित

UPTET 2021 Latest Update: उत्‍तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) रविवार 23 जनवरी को आयोजित की जानी है. परीक्षा पहले 28 नवंबर 2021 को आयोजित होनी थी जिसे पेपर लीक की घटना के बाद कैंसिल कर दिया गया था. छात्रों के कड़े विरोध के बाद एग्‍जाम को 23 जनवरी के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया. अब परीक्षा पर कोरोना का खतरा मंडराता दिख रहा है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से यह कहा जा चुका है कि परीक्षा तय शेड्यूल पर ही होगी और डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, 

Advertisement

बता दें कि यूपी में ही इसी सप्‍ताह यूपीपीएससी (UPPSC) ने पीसीएस मेन्‍स परीक्षा स्‍थगित कर दी है. परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जानी थी जिसे मार्च के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया है. एग्‍जाम को कोरोना के खतरे को देखते हुए ही रीशेड्यूल किया गया है. इसके अलावा यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSC) ने भी PET के तहत महिला स्‍वास्‍थ्‍यकर्ता की 25 हजार भर्तियों के लिए मेन्‍स परीक्षा स्‍थगित कर दी है. यह निर्णय भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है.

प्रदेश में अन्‍य सभी परीक्षाओं के स्‍थगित होने के बाद से यह संभावना दिख रही है कि यूपीटीईटी एग्‍जाम भी स्‍थगित किया जा सकता है. इसके संबंध में जल्‍द कोई निर्णय लिया जा सकता है. बता दें कि प्रशासन की तरफ से परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एग्‍जाम सेंटर्स के लिए SOP भेज दी गई है और उम्‍मीदवारों को नये एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. किसी भी ताजा अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement