scorecardresearch
 

UP Police Constable Physical Exam: हो जाएं तैयार! यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 10 फरवरी से शुरू होगा फिजिकल टेस्ट

भर्ती बोर्ड ने सभी पीएसी के सेनानायकों को पत्र भेजकर फिजिकल टेस्ट के लिए पुलिस लाइन के ट्रैक और अन्य जरूरी संसाधनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान, उम्मीदवारों को अपनी फिटनेस का परीक्षण कराया जाएगा, जिसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद जैसे शारीरिक परीक्षण शामिल होंगे.

Advertisement
X
UP Police Constable 2024 Physical Test last Stage
UP Police Constable 2024 Physical Test last Stage

UP Police Constabale Physical Exam: उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम चरण जल्द ही शुरू होने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने घोषणा की है कि 10 फरवरी से प्रदेश के विभिन्न पीएसी वाहिनियों में फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा. यह टेस्ट 60,244 पदों पर हुई सिपाही भर्ती का अंतिम चरण होगा, और इस परीक्षण के बाद उम्मीदवारों को सिपाही के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. 

Advertisement

भर्ती बोर्ड ने सभी पीएसी के सेनानायकों को पत्र भेजकर फिजिकल टेस्ट के लिए पुलिस लाइन के ट्रैक और अन्य जरूरी संसाधनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान, उम्मीदवारों को अपनी फिटनेस का परीक्षण कराया जाएगा, जिसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद जैसे शारीरिक परीक्षण शामिल होंगे. इसके अलावा, अन्य शारीरिक दक्षताओं का भी आकलन किया जाएगा. यह भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. जो उम्मीदवार इस फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें अगले चरण के लिए योग्य माना जाएगा और फिर उन्हें सिपाही के रूप में नियुक्ति दी जाएगी. 

UP Police

भर्ती बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और परीक्षा के दौरान निर्धारित नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करें. साथ ही, उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी गई है कि वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें और किसी भी प्रकार के शारीरिक परीक्षण के लिए पूरी तरह से तैयार रहें. 

Advertisement

ट्रेनिंग के बाद होगा नियुक्ति

शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी होने के बाद कॉन्स्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा और अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के बाद तैनाती दी जाएगी. कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 से 31 अगस्त 2024 तक किया गया था. एग्जाम प्रत्येक दिन दो पालियों में किया गया था.

परीक्षा में शामिल होने के लिए 48 लाख के करीब कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जबकि परीक्षा में लगभग 32 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सिपाही भर्ती के लिए पहली बार परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के कारण राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था. परीक्षा का आयोजन दोबारा से नए सिरे से 23 से 31 अगस्त तक किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement