उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में Edutest कंपनी से संबंधित दस्तावेज़ प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंप दिए हैं. ED ने भर्ती बोर्ड से कंपनी के साथ हुए समझौतों और नियमों की जानकारी मांगी थी. Edutest कंपनी के MD विनीत आर्य ने ED की पहली पूछताछ में स्पष्ट किया था कि परीक्षा का पेपर तैयार करना और छापना उनकी जिम्मेदारी थी, लेकिन पेपर की देखरेख और ट्रांसपोर्टेशन की शर्तें उनके दायरे में नहीं आती थीं. उनके अनुसार, परीक्षा के पेपर की चोरी उस कंपनी के वेयरहाउस से हुई थी, जो पेपर के ट्रांसपोर्टेशन का काम कर रही थी.
Edutest कंपनी के MD से हो सकती है पूछताछ
इस मामले में विनीत आर्य ने भर्ती बोर्ड की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया था. ED ने इसके बाद भर्ती बोर्ड से Edutest और उनके बीच तय किए गए समझौते और नियमों को लेकर दस्तावेज़ मांगे थे. सूत्रों के अनुसार, ED की टीम जल्द ही नोटिस जारी कर सकती है और Edutest के MD विनीत आर्य से इस मामले में और पूछताछ कर सकती है.
कब होगा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का फिजिकल टेस्ट
यूपी में सिपाही सीधी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) में लगभग एक माह की देरी हो गई है. प्रयागराज में 28 से 30 जनवरी तक होने वाली परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से अब 5 से 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के बाद चयनित अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी होगा.