UP Police Constable Re-Exam 2024: फरवरी में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर बड़ा हंगामा हुआ था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि 6 महीने में परीक्षा दोबारा कराई जाएगी. अब यूपी पुलिस कॉन्सटेबल का री-एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित होने जा रहा है. इस बार बोर्ड पेपर लीक माफियां, सॉल्वर गैंग को लेकर काफी सर्तक है.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 ठीक तरह से बिना किसी नकल के संपन्न हो जाए इसके लिए बोर्ड ने खास तैयारियां की हैं. बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में अनुरोध किया गया है कि अगर किसी को भी परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग या पेपर लीक से जुड़ी कोई भी खबर मिले तो वह बोर्ड को तुरंत सूचित करे. इसके लिए ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर रिलीज किया है.
जारी हुए नोटिस में लिखा हुआ है कि ‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त 30, 31 अगस्त 2024 को 2 पालियों में आयोजित होगी. भर्ती परीक्षाओं को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कटिबद्ध है.’सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. इससे उसके ऊपर कोई खतरा नहीं आएगा.
ऐसे करें संपर्क
भर्ती परीक्षाओं की शुचिता भंग करने संबंधी किसी भी प्रयास की जानकारी यथा- पेपर लीक, पेपर क्रय-विक्रय (खरीद-बिक्री), परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग अथवा अन्य किसी भी अवांछनीय गतिविधि की जानकारी बोर्ड को निम्न माध्यम से उपलब्ध कराई जा सकती है’. अगर आपको यूपी पुलिस पेपर लीक की जानकारी मिलती है तो आप satarkta.policeboard@gmail.com पर मेल या व्हॉट्सऐप नंबर, 9454457951 पर मैसेज कर सकते हैं.
कई लेयर्स में चेक हुए हैं सुरक्षा इंतजाम
पुलिस भर्ती बोर्ड ने री-एग्जाम कराने से पहले यह पता लगाया है कि कोषागार के दरवाजे और पूरे कॉरिडोर को कवर करने वाले सीसीटीवी कमरे हैं या नहीं? कैमरे के डीवीआर, हार्ड डिस्क किस किस्म के हैं? इसके अलावा कोषागार में तैनात पुलिसकर्मी, सुरक्षा कर्मियों के ड्यूटी रोस्टर, लॉग बुक और अग्नि सुरक्षा के बारे में भी सवाल पूछे गए थे. बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए कई तरह के सिक्योरिटी चेक की गई है. भर्ती बोर्ड ने जिला कप्तानों से कोषागार में कितने एंट्री-एग्जिट प्वाइंट और कितनी खिड़कियां हैं इसे लेकर भी रिपोर्ट मांगी थी. जिलों के पुलिस कप्तानों से रिपोर्ट मिलने के बाद भर्ती बोर्ड अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया है.