UBSE UK Board 12th Exam 2021: सीबीएसई के बाद कई राज्यों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है. मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के बाद उत्तराखंड के एजुकेशन बोर्ड ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.
उत्तराखंड बोर्ड ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी जानकारी दी है. उत्तराखंड बोर्ड पहले ही 10वीं की परीक्षा रद्द कर चुका है.
Uttarakhand Board Class 12 exams have been cancelled: State's Education Minister Arvind Pandey pic.twitter.com/A8GDu8z94Q
— ANI (@ANI) June 2, 2021
उत्तराखंड में भी सीबीएसई के तौर पर बच्चों का रिजल्ट तैयार किया जा सकता है. इस बात के संकेत राज्य के शिक्षा मंत्री पहले ही दे चुके हैं. अरविंद पांडे पहले ही इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि राज्य बोर्ड के 12वीं के बच्चों की परीक्षा सीबीएसई के पैटर्न के आधार होगी.
राज्य के एजुकेशन बोर्ड के मुताबिक जल्द ही 12वीं के बच्चों के रिजल्ट के लिए मूल्यांकन का फार्मूला तैयार होगा. सीबीएसई के तौर पर उत्तराखंड बोर्ड भी असंतुष्ट बच्चों को हालात ठीक होने पर परीक्षा देने का विकल्प दे सकता है.