scorecardresearch
 

Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड बोर्ड की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. यह परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगी. इस परीक्षा में करीब 2 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल होंगे.

Advertisement
X
 Uttarakhand Board Exam
Uttarakhand Board Exam

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के तारीख की घोषणा कर दी गई हैं. यह वर्ष बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी. शनिवार को बोर्ड कार्यालय सभागार में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सभापति एसबी जोशी ने की.

Advertisement

यहां चेक करें कब होगी परीक्षा

UTTARAKHAND BOARD EXAM

 

2 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल
बैठक में परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों पर चर्चा की गई. परीक्षा के लिए इस बार 1245 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित परीक्षा केंद्र शामिल हैं. इस वर्ष कुल 2,23,403 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिनमें 1,13,690 हाईस्कूल और 1,09,713 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल हैं.

10 बजे से होगी परीक्षा
परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. शिक्षा परिषद ने सभी छात्रों को तैयारी शुरू करने की सलाह दी है. परिषद का दावा है कि परीक्षाएं निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement