उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 10 नवंबर को राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए मुफ्त हाई स्पीड वाईफाई सेवा की शुरुआत की. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र डोईवाला के शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इस सेवा का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जो सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी छात्रों की शिक्षा में बड़ी भूमिका निभाएगी.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की पहल के तहत यह एक बड़ा कदम है. उन्होंने प्रदेश के महाविद्यालयों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने वाला देश का प्रथम राज्य बनने पर बधाई भी दी. मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बाबत जानकारी साझा की है.
इसमें कहा गया कि आज डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से राज्य के सभी महाविद्यालयों में फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटी का शुभारंभ किया गया. प्रदेश के महाविद्यालयों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने वाला देश का प्रथम राज्य बनने पर प्रदेशवासियों को बधाई.
#FreeWiFi pic.twitter.com/mkdqge7ILE
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 8, 2020
ये भी पढ़ें