scorecardresearch
 

उत्तराखंड के सरकारी कॉलेज, यूनिवर्सिटी में मिलेगा फ्री हाई स्‍पीड Wi-Fi, मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जो सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी छात्रों की शिक्षा में बड़ी भूमिका निभाएगी.

Advertisement
X
Trivendra Rawat
Trivendra Rawat
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्‍तराखंड ऐसा करने वाला पहला राज्‍य है
  • मुख्‍यमंत्री ने पूरे राज्‍य को इसके लिए बधाई दी है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 10 नवंबर को राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए मुफ्त हाई स्‍पीड वाईफाई सेवा की शुरुआत की. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र डोईवाला के शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इस सेवा का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जो सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को मुफ्त इंटरनेट प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी छात्रों की शिक्षा में बड़ी भूमिका निभाएगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मुख्‍यमंत्री ने यह भी कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया की पहल के तहत यह एक बड़ा कदम है. उन्‍होंने प्रदेश के महाविद्यालयों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने वाला देश का प्रथम राज्य बनने पर बधाई भी दी. मुख्‍यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बाबत जानकारी साझा की है. 

इसमें कहा गया कि आज डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से राज्य के सभी महाविद्यालयों में फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटी का शुभारंभ किया गया. प्रदेश के महाविद्यालयों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने वाला देश का प्रथम राज्य बनने पर प्रदेशवासियों को बधाई.

#FreeWiFi pic.twitter.com/mkdqge7ILE

 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement