scorecardresearch
 

Board Exam 2022: बंगाल में कल से शुरू 10वीं बोर्ड परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए इंटरनेट बंद समेत ये नियम जरूरी

West Begal Board Exam 2022: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा के पहले सवा घंटे तक टॉयलेट जाने की अनुमति नहीं होगी. बोर्ड का मानना है कि प्रश्न-पत्र मुख्य तौर पर शौचालय जाने के समय ही व्हाट्सऐप एवं अन्य माध्यम से लीक किए जाते हैं.

Advertisement
X
West begal Board Exam
West begal Board Exam
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सवा घंटे तक टॉयलेट जाने की अनुमति नहीं
  • इस साल 11,26,863 छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे

West begal Board Exam 2022:  पश्‍च‍िम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) 7 मार्च (सोमवार) से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. यह परीक्षा 7 से 16 मार्च के बीच राज्य भर के 4194 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में  6.21 लाख से अधिक छात्राएं और 4.96 लाख छात्र शामिल होंगे. 

Advertisement

परीक्षाएं 7 मार्च को प्रथम भाषा के पेपर से शुरू होंगी और 16 मार्च, 2022 को वैकल्पिक विषयों के साथ समाप्त होंगी. पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "इस साल 11,26,863 छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे. यह अब तक का सबसे बड़ा नंबर है. पिछले वर्ष की तुलना में 50 हजार अधिक छात्र इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे. छात्रों को परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल बनाए रखना होगा. परीक्षा हॉल के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य है. 

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा के पहले सवा घंटे तक टॉयलेट जाने की अनुमति नहीं होगी. बोर्ड का मानना है कि प्रश्न-पत्र मुख्य तौर पर शौचालय जाने के समय ही व्हाट्सऐप एवं अन्य माध्यमों के जरिये लीक किए जाते हैं. दूसरी तरफ परीक्षार्थियों के कुछ अभिभावकों ने इसका अभी से विरोध शुरू कर दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले माध्यमिक परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट बाद ही किसी परीक्षार्थी को शौचालय जाने की अनुमति देने का नियम था, लेकिन इसके अनुपालन को लेकर बहुत ज्यादा सख्ती नहीं की जाती थी.  इस बार बोर्ड का रुख कड़ा है.  इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में क्लोज सर्किट कैमरों के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है.

पश्चिम बंगाल सरकार की अधिसूचना के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक को रोकने के लिए कुछ जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए हैं. सूत्रों के अनुसार, मालदा, मुर्शिदाबाद और दिनाजपुर जैसे जिलों में इंटरनेट सेवाओं को रोका जा सकता है. 

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement