पश्चिम बंगाल बोर्ड (West Bengal board's class 10 examination) की दसवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों ने पेपर में टीएमसी का लोकप्रिय राजनीतिक नारा 'खेला होबे' लिख दिया. जिसके बाद स्कूल ने उन्हें चेतावनी दी और कहा कि 12वीं बोर्ड में भी ऐसा कुछ होता है तो छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पश्चिम बंगाल में 12वीं कि बोर्ड परीक्षा चल रही है.
राज्य में 10वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं पिछले महीने आयोजित हुई थीं. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के परीक्षकों ने पाया है कि कई छात्रों ने अपने अपनी उत्तर पुस्तिका में तृणमूल कांग्रेस (TMC) का एक राजनीतिक नारा 'खेला होबे' लिखा है. जिसके बाद बोर्ड ने छात्रों को चेतावनी दी है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद जो उच्च माध्यमिक परीक्षा का आयोजन करती है. उसने कहा है कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में यदि कोई उम्मीदवार उत्तर पुस्तिका पर राजनीतिक संदेश या चित्र लिखता है तो उस उम्मीदवार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
WBCHSE के अध्यक्ष चिरंजीब भट्टाचार्य ने कहा, "परीक्षकों को ऐसे उत्तर पत्रों का मूल्यांकन नहीं करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे छात्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. सजा क्या दी जाएगी इसका फैसला काउंसिल द्वारा बनाई गई है पावर कमेटी करेगी.''
भट्टाचार्य ने कहा कि राजनीतिक नारे, कैम्पेन या विवादास्पद मुद्दे लिखना WBCHSE के नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं. ऐसे छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जाएगी. भट्टाचार्य ने कहा कि एचएस एग्जाम 2 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और यह 27 अप्रैल तक चलेंगे.
ये भी पढ़ें -