WBBSE Class 10, 12 Board Exam Evaluation Criteria 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड (West Bengal Board Of Secondary Education) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का फॉर्मूला जारी कर दिया है. कोरोना के कारण रद्द की गई परीक्षाओं के बाद अब छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.
बोर्ड द्वारा जारी की गई मार्किंग स्कीम के अनुसार, कक्षा 10वीं के छात्रों को कक्षा 9वीं के 50 प्रतिशत अंक और कक्षा 10वीं के इंटरनल असिस्मेंट के 50 प्रतिशत अंकों के आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा. वहीं, कक्षा 12वीं के परिणाम कक्षा 10वीं के श्रेष्ठ 4 विषयों के 40 प्रतिशत अंक और 60 प्रतिशत अंक कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
West Bengal Board releases evaluation criteria for Class 10th & 12th Board examinations
— ANI (@ANI) June 18, 2021
For Class 10: 50% of (Class 9 marks)+ (50% of Class 10 internal assessment marks).
For Class 12: 40% (Best of 4 subs in Class 10) + 60% (Class 11 theory results) + (Class 12 & practicals).
गौरतलब है कि आज यूपी बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के लिए मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के 50-40-10 के फॉर्मूले से पास किया जाएगा. इसका मतलब है कि 12वीं की मार्कशीट बनाने के लिए 10वीं के नंबरों का वेटेज 10 प्रतिशत होगा. 10वीं के रिजल्ट को तैयार करने के लिए 9वीं के फाइनल एग्जाम के नंबरों का वेटेज 50 प्रतिशत और 10वीं के प्री बोर्ड के नंबर 50 प्रतिशत होगा.