scorecardresearch
 

West Bengal Result 2021:12वीं में मुस्ल‍िम लड़की ने 500 में पाए 499 नंबर, बनी टॉपर

West Bengal HS 12th Result 2021: वेस्ट बंगाल में 12वीं का रिजल्ट घोष‍ित कर दिया गया है. यहां मुर्शीदाबाद की एक मुस्ल‍िम लड़की ने 500 में से 499 नंबर पाकर स्टेट टॉप किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • A+ Grade: 80-89 के बीच नंबर: 49,370 स्‍टूडेंट्स
  • टॉप 10 में 86 स्‍टूडेंट्स

West Bengal HS 12th Result 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड के आज हायर सेकेंडरी के नतीजे आ चुके हैं. इस साल एग्जाम में मुर्शिदाबाद की एक मुस्लिम लड़की ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं जो कि हायर सेकेंडरी में एक रिकॉर्ड है. एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए महुआ दास ने कहा कि वो लड़की का नाम नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन एक मुस्लिम लड़की ने 500 में से 499 अंक हासिल कर इस साल हायर सेकेंडरी में अकेली टॉपर बनी है और यह एक रिकॉर्ड भी है. 
 
बोर्ड के अनुसार इस साल कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई है. बता दें क‍ि इस वर्ष नामांकित छात्रों की कुल संख्या 819202 थी. कुल नामांकित छात्रों में से उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या 799088 है जिसमें पास आउट का प्रतिशत 97.69% है. इस साल कोई अधूरा रिजल्ट नहीं रहा. प्रत्येक जिले में उत्तीर्ण प्रतिशत लगभग 90% है और 97.46 प्रतिशत अल्पसंख्यक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और 97.33 प्रतिशत आदिवासी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. 

Advertisement

फर्स्ट डिव‍िजन आने वाले छात्रों की कुल संख्या 319327 है कि जो कि पिछले वर्ष की तुलना में कम है. इस साल का उत्तीर्ण प्रतिशत कला 97.39 प्रतिशत, विज्ञान 99.28 प्रतिशत और वाणिज्य 99.08 प्रतिशत रहा. 

टॉप 10 में 86 स्‍टूडेंट्स

हालांकि परिषद ने घोषणा की है कि इस बार कोई मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं होगी, मगर WBCSHE अध्यक्ष ने रिजल्‍ट की घोषणा करते हुए कहा कि 86 छात्र टॉप 10 में हैं. परीक्षा में 499/500 नंबर स्‍कोर करके एक मुस्लिम छात्रा पहले स्‍थान पर है.

एग्‍जाम देने का भी मिलेगा मौका

जो स्‍टूडेंट्स अपने रिजल्‍ट से संतुष्‍ट नहीं होंगे, उन्‍हें महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि ऐसे छात्रों को रिजल्‍ट जारी होने के बाद अपने स्‍कूल के माध्‍यम से ऑप्‍शनल एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई करना होगा.

Advertisement

ये रहा है 12वीं का रिजल्‍ट

A+ Grade: 80-89 के बीच नंबर: 49,370 स्‍टूडेंट्स
A Grade: 70-79 के बीच नंबर: 95,758 स्‍टूडेंट्स
B+ Grade: 60-69 के बीच नंबर: 1,65,1,86 स्‍टूडेंट्स

कहां चेक करें रिजल्‍ट

8 लाख से अधिक छात्रों के लिए शाम 4 बजे WBCHSE Result 2021 के स्कोरकार्ड जारी किए गए हैं. WBCHSE 12th Result बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जारी किया गया है. रिजल्‍ट अन्‍य प्राइवेट वेबसाइट जैसे indiaresults.com और exametc.com पर भी उपलब्ध है.

 

Advertisement
Advertisement