scorecardresearch
 

School Reopen: पश्चिम बंगाल में कक्षा 8 से 12 तक के स्‍कूल खोलने की घोषणा, इस डेट से लगेंगी क्‍लास

West Bengal School Reopen: राज्‍य में गुरुवार 3 फरवरी से कक्षा 8 से 12 तक के लिए स्‍कूल खोले जा रहे हैं. इसके साथ ही सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी अब ऑफलाइन क्‍लासेज़ आयोजित कर सकेंगे.

Advertisement
X
School Reopen:
School Reopen:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉलेज और यून‍िवर्सिटी भी खुलेंगे
  • सिनेमा और बार को भी मिली छूट

School Reopen: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्‍य में स्‍कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. कक्षा 8 से 12 के लिए ऑफलाइन क्‍लासेज़ गुरुवार 03 फरवरी से शुरू होंगी. इसके अलावा कक्षा 5 से 7 के लिए प्रणय शिक्षालय भी शुरू होंगे. कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि स्‍कूलों को ऑफलाइन क्‍लासेज़ की अनुमति दे दी जाएगी.

Advertisement

इसके साथ ही ममता सरकार ने दफ्तरों में 50 प्रतिशत की जगह 75 प्रतिशत उपस्थिति की भी मंजूरी दे दी है. कई अन्‍य कोरोना प्रतिबंधों में भी ढील दी गई है. सिनेमा, बार, रेस्‍टोरेंट और स्‍पोर्ट्स एक्टिविटीज़ के लिए भी राज्‍य सरकार ने प्रतिबंधों में रियायत दी है. स्‍कूलों के साथ ही सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को भी खोले जाने का निर्दश दिया गया है. 

बता दें कि अधिकांश राज्‍यों में अब घटते कोरोना मामलों को देखते हुए स्‍कूल शुरू किए जा रहे हैं. मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान, तेलंगाना समेत कई राज्‍यों में मंगलवार 01 फरवरी से स्‍कूल खुल रहे हैं. वहीं दिल्‍ली और यूपी में अभी ऑनलाइन पढ़ाई की ही अनुमति है और शैक्षणिक संस्‍थानों को खोलने की अनुमति नहीं है. बता दें कि टीचर्स और पैरेंट्स के बढ़ते दबाव को देखते हुए केंद्र सरकार जल्‍द पूरे देश में स्‍कूल खोलने को लेकर कोई एडवाइज़री जारी कर सकती है.

Advertisement
Advertisement