scorecardresearch
 

जब IPS बने '12th Fail' वाले मनोज शर्मा, जानिए कौन था UPSC टॉपर, आज कहां है?

मनोज शर्मा ने साल 2005 में अपने तीसरे अटेंप्ट में यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा में 121वीं रैंक हासिल की थी. इस साल एस नागराजन ने यूपीएससी सीएसई में रैंक-1 लाकर टॉप किया था.

Advertisement
X
IPS मनोज कुमार शर्मा (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
IPS मनोज कुमार शर्मा (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

इन दिनों IPS मनोज कुमार शर्मा की रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित फिल्म '12th Fail' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने आईपीएस मनोज शर्मा का किरदार बखूबी निभाया है. साथ ही भारत की कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के संघर्ष को बहुत करीब से दिखाया गया है. मनोज कुमार शर्मा ने साल 2005 में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया था लेकिन क्या आप जानते हैं उस समय का टॉपर कौन था और आज कहां हैं?

Advertisement

दरअसल, मनोज शर्मा ने साल 2005 में अपने तीसरे अटेंप्ट में यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा में 121वीं रैंक हासिल की थी. इस साल एस नागराजन ने यूपीएससी सीएसई में रैंक-1 लाकर टॉप किया था.

तीसरे अटेंप्ट पाई थी पहली रैंक
उनका भी ये तीसरा अटेंप्ट था जिसमें उन्होंने सोशियोलॉजी और जियोग्राफी को ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर चुना था. हालांकि उन्होंने इससे पहले भी यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया था. ग्रेजुएशन के बाद साल 2000 में उनका पहले अटेंप्ट था, उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और जियोग्राफी ऑप्शनल सबजेक्ट के साथ प्री और मेन्स क्लियर किया लेकिन फाइनल रिजल्ट में निराशा हाथ लगी.

दूसरा अटेंप्ट भी रहा था सफल
उनका दूसरा अटेंप्ट सफल रहा. उन्होंने UPSC CSE एग्जाम में 137वीं रैंक हासिल की और इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस मिली. इसके बाद भी उन्होंने तैयारी नहीं छोड़ी और अपनी रैंक सुधारने के लिए तीसरा अटेंप्ट देना का फैसला किया. एस नागराजन ने अपने तीसरे प्रयास में पहली रैंक हासिल की. 

Advertisement
IAS S Nagarajan (फोटो: लिंक्डइन)

तमिलनाडु में स्कूलिंग, राजस्थान से इंजीनियरिंग
एस नागराज का जन्म तिरुनेलवेली, तमिलनाडु के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. बायजूस की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी स्कूलिंग तिरुनेलवेली के चिन्मय विद्यालय से पूरी हुई, 12वीं के बाद उन्होंने राजस्थान के बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.

आज कहां हैं IAS एस नागराजन?
आईएएस एस नागराजन की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे पिछले 17 साल से तमिलनाडु सरकार में विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पिछले 2 साल 8 महीने से वर्तमान तक लैंड एडमिनिस्ट्रेशन में कमिश्नर हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement