राजस्थान की राजनीति में अचानक ही भाजपा के वरिष्ठ नेता भजनलाल शर्मा की चर्चा होने लगी है. उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. देश में हर कोई पहली बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने जा रहे भजनलाल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है. उनकी शिक्षा से लेकर उनके अनुभवों पर बात भी हो रही है. आइए यहां हम आपको उनकी शिक्षा और संघर्ष के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अटारी गांव के रहने वाले हैं फिलहाल वो भरतपुर के राजेन्द्र नगर में रहते हैं. वो बीजेपी जिला अध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा युवा अध्यक्ष भी रहे हैं. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2003 में बीजेपी के खिलाफ नदबई से चुनाव लड़े थे और हार गए थे. उससे पहले सरपंच का चुनाव भी लड़े थे और हार गए थे. भजनलाल शर्मा के दो बच्चे हैं, उनमें से एक डॉक्टर है जो जयपुर में रहते हैं. भजनलाल का ट्रेडिंग का बिजनेस है.
भजनलाल शर्मा की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने राजनीति विज्ञान विषय से परा स्नातक (Post Graduate) किया है. उनके पास M.A (Politics) की डिग्री है. उन्होंने एमए पॉलिटिक्स की पढ़ाई राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) जयपुर से की है. उन्होंने नॉन कॉलिजिएट से (Non Col) 1993 में ये डिग्री ली थी. 56 वर्षीय भजनलाल ने एमएसजे कॉलेज MSJ College Bharatpur से बीए की पढ़ाई 1989 में की है. इसके अलावा साल 1984 में 10 वीं और साल 1986 में राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) से 12वीं पास किया था.
भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं. वे प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया और पहली बार में ही वे सीएम बने हैं. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था. बता दें कि भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की घोषणा के साथ ही दिया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री घोषित किया गया है.
पहली बार बने विधायक, फिर सीएम
पहली बार विधायकी जीतकर राजस्थान के नए सीएम बने भजन लाल शर्मा सांगानेर विधान सभा से चुनाव जीते हैं. इनकी नेटवर्थ की बात करें तो ये भी करोड़पति हैं और इनके पास कुल 1,46,56,666 रुपये की संपत्ति है, जबकि देनदारी 35 लाख रुपये है. विधानसभा चुनाव में दिए गए संपत्ति के ब्योरे से संबंधित हलफनामे के मुताबिक, राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा की कुल नेटवर्थ में से 1,15,000 रुपये कैश है, जबकि विभिन्न बैंकों में उनके अकाउंट में करीब 11 लाख रुपये डिपॉजिट हैं.