scorecardresearch
 

लखनऊ अवैध सिलेंडर रीफिलिंग और चिन्‍मयानंद रेप केस से आए एक्‍शन में, जानें कौन हैं UP ATS के नए चीफ नवीन अरोड़ा?

Naveen Arora Profile: CRPF में डीआईजी आईजी के तौर पर लंबे समय तक तैनात रहे नवीन अरोड़ा योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में शाहजहांपुर के स्वामी चिन्मयानंद रेप केस की SIT के मुखिया बनाए गए थे. 14 दिन के अंदर SIT ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी.

Advertisement
X
Naveen Arora (File Photo: ANI)
Naveen Arora (File Photo: ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवीन अरोड़ा को मिली यूपी एटीएस की जिम्मेदारी
  • स्वामी चिन्मयानंद केस की SIT के मुखिया रह चुके नवीन

Naveen Arora Profile: 1997 बैच के आईपीएस नवीन अरोड़ा अब UP ATS के नए चीफ होंगे. अब तक ADG STF अमिताभ यश के पास ATS का अतिरिक्त प्रभार था, लेकिन सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन ने नवीन अरोड़ा की एटीएस चीफ के तौर पर तैनाती कर दी है. आइए जानते हैं कौन हैं नवीन अरोड़ा जिनको एटीएस की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

1997 बैच के IPS नवीन अरोड़ा उत्तर प्रदेश के उन अफसरों में गिने जाते हैं, जो क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ पुलिस में मनमानी पर भी लगाम कसकर रखते हैं. CRPF में डीआईजी आईजी के तौर पर लंबे समय तक तैनात रहे नवीन अरोड़ा योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में शाहजहांपुर के स्वामी चिन्मयानंद रेप केस की SIT के मुखिया बनाए गए थे. 14 दिन के अंदर SIT ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी. 

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में नोएडा और लखनऊ में कमिश्नरेट लागू की तो नवीन अरोड़ा लखनऊ के पहले ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर बनाए गए. लखनऊ में तैनाती के दौरान गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग के बड़े नेटवर्क का नवीन अरोड़ा ने खुलासा किया. पूरे लखनऊ में छापेमारी की गई और एक दर्जन लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे. लखनऊ में तैनाती के बाद नवीन अरोड़ा को आईजी रेंज आगरा बनाकर भेजा गया. 

Advertisement

नवीन अरोड़ा पुलिस के उन अफसरों में गिने जाते हैं जो तकनीक के सहारे अपराध नियंत्रण में भरोसा करते हैं. वह पुलिस फोर्स में भी नियम कायदे का पालन सख्ती से करवाते रहे हैं. अब तक एडीजी एटीएस रहे जीके गोस्वामी बीते सप्ताह ही 3 महीने के लिए अमेरिका गए हैं, जिसकी वजह से अब नवीन अरोड़ा को यूपी एटीएस का चीफ बनाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement