scorecardresearch
 

कौन हैं संजय कुमार वर्मा? विधानसभा चुनाव से पहले रश्मि शुक्ला की जगह बने महाराष्ट्र के नए DGP

कई शिकायतों के बाद आईपीएस रश्मि शुक्ला को हटाकर उनकी जगह संजय कुमार वर्मा को विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के नए डीजीपी संजय कुमार वर्मा
महाराष्ट्र के नए डीजीपी संजय कुमार वर्मा

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में संजय वर्मा को नियुक्त किया है. उन्होंने 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला की जगह ली है. वे प्रदेश की पहली महिला डीजीपी थीं. उनके खिलाफ कांग्रेस समेत कई दलों ने चुनाव आयोग को शिकायत दी थी.

Advertisement

आईपीएस रश्मि शुक्ला का कार्यकाल काफी विवादों में रहा है. उन पर कई राजनेताओं की टेलीफोन टैपिंग से जुड़े तीन एफआईआर दर्ज किए गए थे. राज्य सरकार ने शुरू में उन्हें हटाने के बजाय छुट्टी पर जाने का आदेश दिया था. कई शिकायतों के बाद आईपीएस रश्मि शुक्ला को हटाकर उनकी जगह संजय कुमार वर्मा को विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.

इन तीन नामों में सबसे आगे थे संजय वर्मा

कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के लगातार दबाव के बाद यह फैसला लिया गया. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सुजाता साउनिक ने चुनाव आयोग को तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल प्रस्तुत किया था, जिसमें मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर, संजय वर्मा और रितेश कुमार शामिल थे. पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र डीजीपी पद के लिए उनका नाम सबसे आगे चल रहा था. आखिर में आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है. 

Advertisement

 

कौन हैं संजय कुमार वर्मा?

संजय कुमार वर्मा 1990 बैच के IPS हैं. वे स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की कमान भी संभाल चुके हैं, जिसने 2015 में कम्युनिस्ट नेता गोविंद पानसरे की हत्या की जांच की थी. वर्तमान में संजय वर्मा महाराष्ट्र में लीगल और टेक्निकल महानिदेशक (Director General) के रूप में कार्यरत हैं. अब मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से पदभार ग्रहण करेंगे, जिन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. वे अप्रैल 2028 में पुलिस सेवा से रिटायर होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement