क्या CBSE पंजाबी विषय को हटाने की तैयारी कर रहा है? शिक्षा मंत्री की आपत्ति पर बोर्ड अधिकारी ने कही ये बात
क्या CBSE बोर्ड परीक्षाओं से पंजाबी को दूसरी भाषा के रूप में हटाने की तैयारी की जा रही है? पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक वीडिया जारी कर कहा कि साल में दो बार 10वीं बोर्ड एग्जाम के ड्राफ्ट में पंजाबी को नजरअंदाज किया गया है. 10वीं के एग्जाम पैटर्न में एक भाषा के तौर पर पंजाबी को हटा दिया गया है. वीडिया में हरजोत सिंह कह रहे हैं कि उन्होंने सीबीएसई और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से तुरंत इस नीति को वापस लेने की मांग की है.
हरजोत सिंह बैंस ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'हम सीबीएसई की नई परीक्षा पैटर्न योजना पर कड़ी आपत्ति जताते हैं, जो पंजाबी को मिटाने का प्रयास करती है! पंजाबी को पंजाब में मुख्य भाषा के रूप में नामित किया जाना चाहिए और आगे देश के बाकी हिस्सों के लिए सीबीएसई में एक क्षेत्रीय भाषा के रूप में शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि यह कई राज्यों में बोली और पढ़ी जाती है. पंजाबी पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!'
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने क्या कुछ कहा?
एक्स पर जारी एक वीडियो में हरजोत सिंह कह रहे हैं, 'हमने देखा है कि किसी भी बच्चे के मानसिक विकास के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ उसकी मातृभाषा होती है... शिक्षा मंत्री के रूप में, मैंने CBSE और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से तुरंत इस नीति को वापस लेने की मांग की है. दूसरी मांग यह है कि जहां क्षेत्रीय भाषा की पहचान की गई है, वहां पंजाबी को भी अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए, क्योंकि पंजाब की मातृभाषा पंजाबी ही है. क्योंकि पूरे देश में पंजाबी समुदाय फैला हुआ है, चाहे वह दिल्ली-मुंबई, कोलकाता या कोई अन्य शहरों हो, वहां भी पंजाबी भाषा को उचित सम्मान मिलना चाहिए. हम पंजाबी भाषा और पंजाब की संस्कृति से जुड़े मुद्दों को पूरी तरह नजरअंदाज नहीं कर सकते. हितधारकों को यह मुद्दा उठाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पंजाबी को नीति में शामिल किया जाए.'
दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025-26 को लेकर बड़े बदलवा की घोषणा की है. सीबीएसई द्वारा जारी ड्राफ्ट पॉलिसी के तहत अगले साल से 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार फरवरी-मार्च और मई में आयोजित करेगा. ड्राफ्ट के अनुसार छात्रों को एक बार या दोनों बार परीक्षा में बैठने की छूट होगी, उन्हें बाध्य नहीं किया जाएगा.
सीबीएस 10वीं एग्जाम 2026 ड्राफ्ट स्कीम
इसके बाद पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पंजाबी विषय हटाने को लेकर आपत्ति जताई है. हालांकि इसपर सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है.
CBSE अधिकारी ने क्या कहा?
सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "आज पेश किए जाने वाले विषयों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह सूची सांकेतिक है. अगले साल पंजाबी भाषा की परीक्षा होगी. आज पेश किए जाने वाले सभी विषय अगले साल दो बोर्ड परीक्षाओं में जारी रहेंगे."
10वीं-12वीं बोर्ड पंजाबी भाषा की परीक्षा 2025 कब होगी?
2025 की 10वीं बोर्ड एग्जाम डेटशीट पर नजर डालें तो पंजाबी भाषा (004 कोड) 17 मार्च 2025 को होगी. इसी दिन सिंधी, मलयालम, ओडिया, असमी, कन्नड़ और कोकोबर्क भाषाओं की परीक्षा भी होगी. इसी तरह 12वीं क्लास के छात्रों की पंजाबी लैंग्वेज की परीक्षा 2 अप्रैल 2025 को होगी. इस दिन पंजाबी के साथ बंगाली, तमिल, तेलुगु, सिंधी मराठी, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, उड़िया, असमिया, कन्नड, अरबी, तिब्बती, जर्मन, रूसी, फ़ारसी, नेपाली, लिंबू, लेप्चा, तेलुगु तेलंगाना, बोडो, तांगखुल, जापानी, भूटिया, स्पैनिश, कश्मीरी और मिजो भाषाओं की परीक्षा होगी.
बता दें कि सीबीएसई ने जारी ड्राफ्ट पर 9 मार्च तक लोगों से प्रतिक्रिया मांगी है. प्राप्त सुझावों के आधार पर इसकी समीक्षा की जाएगी और फिर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. अगर आप भी ड्राफ्ट पॉलिसी पर अपने विचार रखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.